Advertisment

Adipurush: कम नहीं हो रही "आदिपुरुष" की कंट्रोवर्सी, अब केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने कही यह बात

author-image
Bansal News
Adipurush: कम नहीं हो रही

रायपुर। Adipurush आदिपुरुष मूवी रिलीज होने के बाद से ही देशभर में विवादों में घिरी हुई है। छत्तीसगढ़ में भी कंट्रोवर्सी कम होती नहीं दिख रही है। फिल्म के लिए बैन किए जाने की मांग उठाई जा रही है। डायलॉग से विवादों में घिरी हुई इस फिल्म की आलोचनाओं के बीच अब केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने एक बार फिर फिल्म को बैन किए जाने की मांग की है।

Advertisment

आदिपुरुष फिल्म पर कंट्रोवर्सी कम नहीं हो रही

बता दें कि ओम राउत के निर्देशन में बनी इस फिल्म से जुड़े मनोज मुंतशिर ने बीते दिनों फिल्म के डायलॉग बदले जाने के बारे में जानकारी ट्वीट कर दी थी। बावजूद इसके फिल्म पर कंट्रोवर्सी कम होती नहीं दिखाई दे रही है। थियेटरों के बाहर से लेकर सोशल मीडिया पर फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) को विरोध का सामना करना पड़ रहा है।

राजनीति का पारा चढ़ रहा है

आदिपुरुष फिल्म की इन आलोचनाओं के बीच अब छग में भी राजनीति का पारा चढ़ रहा है। केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने ट्वीट कर फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) लिए बैन किए जाने की मांग की थी। अब उन्होंने छग सीएम भूपेश बघेल के एक बयान पर भी पलटवार किया है। साथ ही उनसे फिल्म को छग में बैन किए जाने की मांग की है।

केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने किया पलटवार

दरअसल, सीएम भूपेश बघेल ने फिल्म को लेकर भाजपा पर बयान दिया था, जिसपर पलटवार करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने बयान देते हुए कहा कि श्री राम पर भाजपा की आस्था है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार एक के बाद एक बड़े निर्णय नरेंद्र मोदी के शासनकाल में हुए हैं वह श्रीराम के प्रति भाजपा की आस्था को दर्शाते हैं।

Advertisment

लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं

यहां बता दें कि फिल्म में प्रभु श्रीराम, माता जानकी, वीर हनुमान के साथ ही अन्य चरित्रों के मुंह से सुने गए डायलॉग्स (Adipurush) से लोगों की भावनाएं आहत हुईं हैं। डायलॉग्स के साथ ही वीएफएक्स जैसे मुद्दों पर फिल्म को लोगों का खूब विरोध झेलना पड़ रहा है। फिल्म ट्रोल होने के बीच अब फिल्म के डायलॉग बदले जाने का निर्णय लिया गया है।

यह भी पढ़ें- 

Pakistan Cricket Board: जका अशरफ का PCB अध्यक्ष बनना लगभग तय, प्रधानमंत्री ने फाइल किया नॉमिनेशन 

Indian U-17 Women’s Football Team : 7 जुलाई से तैयारी शिविर में हिस्सा लेगी टीम, जाने क्या लिया फैसला

Advertisment

Verghese Kurien: IIM के स्नातकों को कुरियन ने क्यों कहा ‘शैंपू सेल्समैन’, जानिए ये दिलचस्प खबर

Smartphone Gadgets: इयरफोन के ज्यादा प्रयोग से कान हो सकते हैं खराब, दिमाग पर भी बुरा असर

SAFF Championship 2023: श्री कांतीरावा स्टेडियम पर खेला जाएगा भारत-पाक का मुकाबला, जानिए क्या दिन हुआ तय

Advertisment
chhattisgarh news CG news Union Minister adipurush renuka singh adipurush controversy adipurush dialogue adipurush film controversy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें