/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/ramanand-sagar-ramayan-shemaroo-TV-aadipurush.jpg)
Ramayan Serial: भगवान श्रीराम के भक्तों के लिए अच्छी खबर है. एक बार फिर से टीवी पर रामानंद सागर ((Ramanand Sagar) की रामायण (Ramayan) का रिपीट टेलीकास्ट शुरू होने वाला है. जिसकी शुरुआत 4 जुलाई से हो रही है. आप इसे शेमारू टीवी पर देख सकेंगे। आपको बता दें भगवान श्रीराम पर आधारित फिल्म आदिपुरुष के विवाद के बाद ये निर्णय लिया गया है. लॉकडाउन के टाइम रामायण के रिकॉर्ड व्यूज आए थे. जिसके बाद एक बार फिर से इसे शुरू किया जा रहा है.
https://twitter.com/ShemarooTv/status/1674031828443987968
शेमारू टीवी ने इंस्टाग्राम कर प्रोमो किया साझा
टीवी सीरियल रामायण के रिपीट टेलीकास्ट के लिए शेमारू टीवी ने इंस्टाग्राम पर सुपरहिट शो रामायण का प्रोमो साझा किया और लिखा है कि आप सभी प्रिय दर्शकों के लिए लेकर आ रहे हैं हम विश्व प्रसिद्ध पौराणिक धारावाहिक "रामायण"... देखिए "रामायण" 3 जुलाई से शाम 7:30 बजे, आपके पसंदीदा चैनल शेमारू टीवी पर
80 के दशक का सबसे मशहूर शो
एक समय था जब रामानंद सागर (Ramayan Serial) की रामायण के शुरू होते ही सभी टीवी के सामने आंखें गड़ा कर बैठ जाते थे. इस दौरान गली मुहल्लों में सन्नाटा छा जाता था. 1980 के दशक के इसी मशहूर टीवी सीरियल 'रामायण' को फिर से प्रसारित करने की तैयारी है।
[caption id="attachment_230746" align="alignnone" width="859"]
80 की दशक में आई रामानंद सागर की रामायण का मनोहारी दृश्य[/caption]
रामायण के ये थे मुख्य किरदार
रामानंद सागर निर्देशित रामायण 1980 के दशक में एक लोकप्रिय धारावाहिक था। इस सीरीज में अरुण गोविल ने राम, दीपिका चिखलिया ने माता सीता और सुनील लहरी ने लक्ष्मण का किरदार निभाया था। स्वर्गीय दारा सिंह ने इसमें हनुमान का किरदार प्ले किया था. तो वहीँ अरविंद त्रिवेदी को रावण के रूप में चित्रित किया गया था। इस शो की शुरुआत मूल रूप से 25 जनवरी 1987 से हुई थी जिसका प्रसारण 31 जुलाई 1988 तक हुआ था. जिसे दर्शकों का बड़े पैमाने पर प्यार मिला था।
फ्री टू एयर चैनल
शेमारू टीवी (Shemaroo TV) फ्री टू एयर चैनल है. यानि इसे देखने के लिए कोई शुल्क नहीं लगता है. एयरटेल (Airtel) और टाटा जैसे प्रोइवडर्स भी इस दिखाते हैं. एयरटेल शेमारू 133 और टाटा स्काई (Tata Sky) पर इसे 181 नंबर पर देखा जा सकता है. डिश टीवी (Dish TV) पर यह 172 नंबर पर उपलब्ध है. वीडियोकॉन (Videocon) पर 123, डेन पर 116 और डीडी (DD) फ्री डिश पर इसे 28 पर नंबर देखा जा सकता है. उल्लेखनीय है कि रामायण में काम करने वाले अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी ने आदिपुरुष की आलोचना की है. अरुण गोविल ने तो आदिपुरुष को हॉलीवुड (Hollywood) की कार्टून फिल्म बताया.
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें