Adipurush Updates: 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली भक्तिमयी फिल्म आदिपुरूष (Adipurush) को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है जहां पर फिल्म का नया गाना जय श्री राम (Jai Shri Ram song release) रिलीज कर दिया गया है। जिसे सुनकर फैंस भगवान श्री राम की भक्ति में डूब गए है।
जानिए गाने के बारे में
यहां पर हालिया रिलीज हुए गाने जय श्री राम (Jai Shri Ram song release) को लेकर बात करें तो, यह गाना हिंदी में ही नहीं तेलुगू भाषा में भी रिलीज किया गया है जिसके गाने के बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं और इसमें रोंगटे खेड़े कर देने वाला म्यूजिक हिट जोड़ी अजय-अतुल ने दिया है। इस गाने के रिलीज होते ही व्यूज मिलना शुरू हो गए है जिसे लेकर एक यूजर ने लिखा कि, ‘ये महज एक गाना नहीं बल्कि एक इमोशन है’।
हाल ही में रिलीज हुआ था ट्रेलर
आपको बताते चले कि, फिल्म में प्रभास भगवान राम, कृति सेनन माता सीता और सनी सिंह लक्ष्मण के रोल में नजर आएंगे. वहीं सैफ अली खान को लंकापति रावण के रूप में देखा जाएगा. आदिपुरुष का ट्रेलर रिलीज होने के बाद फैंस फिल्म लेकर काफी एक्साइटेड दिख रहे हैं।