Advertisment

Adipurush Trailer Out: अधर्म का अहंकार, गाथा उस रघुनंदन की ! रिलीज हुआ आदिपुरूष का धमाकेदार ट्रेलर, देखें

अपने पहले टीजर से विवादों में घिरी आदिपुरूष फिल्म का लेटेस्ट और नया ट्रेलर जारी हो गया है वहीं पर इस फिल्म के ट्रेलर की इवेंट के जरिए धमाकेदार लॉन्चिंग की गई।

author-image
Bansal News
Adipurush Trailer Out: अधर्म का अहंकार, गाथा उस रघुनंदन की ! रिलीज हुआ आदिपुरूष का धमाकेदार ट्रेलर, देखें

Adipurush Trailer Out: जैसा कि, अपने पहले टीजर से विवादों में घिरी आदिपुरूष फिल्म का लेटेस्ट और नया ट्रेलर जारी हो गया है वहीं पर इस फिल्म के ट्रेलर की इवेंट के जरिए धमाकेदार लॉन्चिंग की गई। फिल्म के रौंगटें खड़े कर देने वाले ट्रेलर ने जहां पर फैंस को खुश कर दिया है वहीं पर 16 जून को फिल्म की रिलीज होने वाली है।

Advertisment

भगवान राम की महिमा का बखान

आपको बताते चलें कि, हाल ही फिल्म का लेटेस्ट ट्रेलर सामने आया है जिसमें मंगल भवन अमंगलहारी के बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ ट्रेलर की शुरूआत होती है जिसमें एक वॉइस ओवर सुनाई देता है जिसमें भगवान राम की महिमा का बखान किया जाता है। यहां पर बेहद शानदार सीन्स के साथ बैकग्राउड वीओ में सुनाई देता है ये कहानी है मेरे भगवान श्रीराम की. उनकी जो मानव से भगवान बन गए. जिनका जीवन मर्यादा का उत्सव और नाम था राघव। इसी के साथ भगवान राम के रूप में प्रभास नजर आते हैं जो काफी दमदार लगते है. इसके बाद वीओ में सुनाई देता है जिनके धर्म ने तोड़ दिया अधर्म का अहंकार, गाथा उस रघुनंदन की. युग और युगांतर से ये कहानी है उस जीवंत रामायण की।

यहां देखें ट्रेलर- 

इस दिन होगी रिलीज फिल्म

आपको बताते चले कि, आदिपुरूष फिल्म अपकमिंग तारीख 16 जून  2023 को एक सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जहां पर ‘आदिपुरुष’ को पहले टीज़र में वीएफएक्स और सीजीआई के लिए फैंस द्वारा काफी ट्रोल किया गया था। जहां पर हाल ही में जारी ट्रेलर में बदलाव किया गया है। बता दें कि, ट्रेलर लॉन्च होने से पहले ही सोशल मीडिया पर लीक भी हो गया था. दरअसल हैदराबाद में मेकर्स ने ट्रेलर की एक स्पेशल स्क्रीनिंग अरेंज की थी. इवेंट का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

KRITI SANON prabhas adipurush adipurush release date Adipurush Trailer Latest News Adipurush Trailer Release
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें