Advertisment

Adipurush Theatre In Monkey: मूवी देखने पहुंचे खुद हनुमान जी, सिनेमाघर में एक सीट रिजर्व रखने की कही थी बात

author-image
Bansal News
Adipurush Theatre In Monkey: मूवी देखने पहुंचे खुद हनुमान जी, सिनेमाघर में एक सीट रिजर्व रखने की कही थी बात

Adipurush Theatre In Monkey: जैसा कि, आज फिल्म आदिपुरूष सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है वहीं पर फिल्म को लेकर मॉर्निंग शो के बाद सोशल मीडिया रिएक्शन सामने आ चुके है। वही पर सोशल मीडिया ट्वीटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक थियेटर में बंदर घुस गया है। इसके अलावा हनुमान जी की तस्वीर तो कहीं उनके सामने कपड़े या फूल रखे देखे जा रहे है।

 

मेकर्स ने की थी घोषणा

आपको बताते चले कि, आज से आदिपुरूष रिलीज हो गई है वहीं पर फिल्म को लेकर मेकर्स ने घोषणा की थी जिसमें कहा था कि, थिएटर में एक सीट हनुमान जी के लिए रिजर्व रखी जाएगी। जिसे लेकर मान्यता है कि, जहां पर राम कथा सुनाई जाती है हनुमान जी वहां मौजूद रहते है। इस घोषणा ने कई दर्शकों को इमोशनल कर दिया था वहीं पर हाल ही में हनुमान जी वाली तस्वीरें वायरल हो रही है।

[video width="468" height="270" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/06/fPfiMrAZefE7pnMF.mp4"][/video]

Advertisment

स्कूली बच्चों ने देखी फिल्म

आपको बताते चले कि, यहां पर स्कूली बच्चों का प्रभास स्टारर ‘आदिपुरुष’ का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में, एक टीचर हनुमान की मूर्ति लिए हुए नजर आ रही है और फिर वह उन्हें एक कुर्सी पर बैठा देती है।

 

Actor PRABHAS Adipurush Theatre In Monkey:
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें