/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-Recovered-25-4.jpg)
Adipurush New Poster: एक बार फिर आदिपुरूष का नाम चर्चा में आया है जहां पर रिलीज के एक महीने पहले आज 16 मई को नया पोस्टर फैंस के लिए जारी हो गया है जिसमें भगवान राम और हनुमान की भूमिका नजर आई है। जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।
जानिए कैसा है रोमांचक पोस्टर
आपको बताते चले कि, हाल ही में नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है, पोस्टर में भगवान राम का किरदार निभा रहे प्रभास हनुमान यानी देवदत्त नागे के पीठ पर सवार होकर रावण की सेना पर निशाना साधते दिखाई दे रहे हैं. उनके पैरों के इर्द गिर्द आग का एक समंदर सा दिखाई दे रहा है और प्रभास की नज़र अपने दुश्मन पर है।
PRABHAS: ‘ADIPURUSH’ ONE MONTH TO GO… Team #Adipurush unveils the #NewPoster of the much-awaited film… In *cinemas* 16 June 2023.#Prabhas#KritiSanon#SaifAliKhan#SunnySingh#OmRaut#BhushanKumar#3D#IMAXpic.twitter.com/rX9G3HFcw0
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 16, 2023
ट्रेलर देख फैंस हुए थे खुश
आपको बताते चले कि, फिल्म आदिपुरुष का निर्देशन अजय देवगन की तान्हाजी जैसी फिल्म बना चुके ओम राउत ने किया है जहां पर हाल ही में 9 मई को फिल्म का ट्रेलर जारी किया जा चुका है जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। वहीं पर छोटे पर्दे पर कई धारावाहिकों में रामायण की कथा देख चुके लोगों के लिए ये नया अनुभव होने वाला है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें