Advertisment

Adipurush Motion Poster: आज सीतानवमी पर मां सीता बनी कृति का पोस्टर रिलीज! फैंस बोले- जय सिया राम

16 जून को रिलीज होने वाली फिल्म अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है जहां पर फिल्म में माता सीता बनी एक्ट्रेस कृति सेनन का पोस्टर रिलीज हुआ है।

author-image
Bansal News
Adipurush Motion Poster: आज सीतानवमी पर मां सीता बनी कृति का पोस्टर रिलीज! फैंस बोले- जय सिया राम

नई दिल्ली Adipurush Motion Poster: 16 जून को रिलीज होने वाली फिल्म अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है जहां पर फिल्म में माता सीता बनी एक्ट्रेस कृति सेनन का पोस्टर रिलीज हुआ है। बता दें कि, सीता नवमी के पावन मौके पर 'आदिपुरुष' के मेकर्स ने नया मोशन पोस्टर रिलीज किया है। इसके साथ ही 'राम सिया राम' बोल के साथ फिल्म का ऑडियो टीजर जारी किया है।

Advertisment

सामने आया नया ऑडियो टीजर

आपको बताते चलें कि, आज सीता नवमी के पावन मौके पर प्रभास और कृति सेनन के साथ ही 'राम सिया राम' का ऑडियो टीजर रिलीज किया गया है। सोशल मीडिया पर दर्शकों के सामने रखे गए इस ऑडियो टीजर को रिलीज करने के साथ इसके कैप्शन में मां सीता का वर्णन किया गया है। जिसमें वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में कृति ने माता सीता की निस्वार्थता और पवित्रता का वर्णन किया है। बता दें कि, टीजर में जानकी बनीं कृति सेनन की आंखों से आंसू निकल रहे हैं। वहीं, प्रभास, श्रीराम के रूप में हाथ में धनुष लिए खड़े हैं। इसके साथ ही देवी सीता के रूप में कृति सेनन का पोस्टर भी रिलीज किया गया है।

[video width="480" height="600" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/04/kpTFnsPjn0g1UmSx.mp4"][/video]

जाने फिल्म के बारे में 

यहां पर आने वाली फिल्म की बात करें तो, मूवी में प्रभास और कृति सेनन के अलावा देवदत्त गजानन नागे और सैफ अली खान भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। देवदत्त गजानन भगवान हनुमान के रोल में तो सैफ अली खान लंकेश का किरदार निभाते देखे जाएंगे, जो कि रावण का कैरेक्टर होगा। बता दें कि, फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में लग रही है।

Advertisment
adipurush motion poster Actress Kriti Sanon Sita Navmi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें