Advertisment

Adipurush Motion Poster: हाथ में तीर-कमान लिए प्रभास नजर आए बाहुबली ! ऑडियो वाला मोशन पोस्टर हुआ रिलीज

आज अक्षय तृतीया का मौका बॉलीवुड के लिए भी शानदार रहा है जहां पर मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरूष ( Adipurush) का मोशन पोस्टर जारी किया है।

author-image
Bansal News
Adipurush Motion Poster: हाथ में तीर-कमान लिए प्रभास नजर आए बाहुबली ! ऑडियो वाला मोशन पोस्टर हुआ रिलीज

Adipurush Motion Poster:  आज अक्षय तृतीया का मौका बॉलीवुड के लिए भी शानदार रहा है जहां पर मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरूष ( Adipurush) का मोशन पोस्टर जारी किया है जिसमें भगवान राम के किरदार में एक्टर प्रभास ( Actor Prabhas) बिल्कुल बाहुबली की तरह नजर आ रहे है। बता दें कि, इस मौके पर 5 विभिन्न भाषाओं- हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में 'जय श्री राम' का एक शानदार ऑडियो क्लिप जारी हुआ है।

Advertisment

जाने कैसा है ऑडियो क्लिप

आपको बताते चलें कि, आज 22 अप्रैल को जारी किए गए मोशन पोस्टर में प्रभास भगवान राम के लुक में नजर आ रहे है तो वहीं पर उनके हाथ में तीर-कमान भी दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही क्लिप में सुनाई दे रहा म्यूजिक काफी दिलचस्प है। जहां पर जारी हुए ऑडियो क्लिप में भगवान राम के मंत्रो के साथ क्लिप है जिसमें आप सुन सकते है- 'तेरे ही भरोसे हैं हम, तेरे ही सहारे. दुविधा की घड़ी में ये मन तुझको ही पुकारे. तेरे ही बल से है बल हमारा, तू ही करेगा, मंगल हमारा. मंत्रों से बढ़के तेरा नाम, जय श्री राम राजा राम.' इस मोशन पोस्टर को यूके क्रिएशन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है।

16 जून को रिलीज होगी आदिपुरूष

आपको बताते चलें कि, आने वाली फिल्म आदिपुरूष 16 जून को जहां पर सिनेमाघरों में लगने वाली है। वहीं पर इस फिल्म में प्रभास के अलावा कृति सैनन, सैफ अली खान और सनी सिंह मुख्य किरादार में नजर आ रहे है । फिल्म के टीजर के सामने आने पर रावण के किरदार पर बवाल हुआ था वहीं पर फिल्म को फिर से बनाने की बात हुई थी। वहीं पर हाल ही में सामने आए मोशन पोस्टर से लग रहा है कि, फिल्म में कुछ बात है।

Advertisment
prabhas adipurush release date adipurush motion poster Audio Clip
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें