रायपुर। Adipurush आदिपुरुष मूवी रिलीज होने के बाद से ही देशभर में विवादों में घिरी हुई है। छत्तीसगढ़ में भी कंट्रोवर्सी कम होती नहीं दिख रही है। फिल्म के लिए बैन किए जाने की मांग उठाई जा रही है। डायलॉग से विवादों में घिरी हुई इस फिल्म की आलोचनाओं के बीच अब केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने एक बार फिर फिल्म को बैन किए जाने की मांग की है।
आदिपुरुष फिल्म पर कंट्रोवर्सी कम नहीं हो रही
बता दें कि ओम राउत के निर्देशन में बनी इस फिल्म से जुड़े मनोज मुंतशिर ने बीते दिनों फिल्म के डायलॉग बदले जाने के बारे में जानकारी ट्वीट कर दी थी। बावजूद इसके फिल्म पर कंट्रोवर्सी कम होती नहीं दिखाई दे रही है। थियेटरों के बाहर से लेकर सोशल मीडिया पर फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) को विरोध का सामना करना पड़ रहा है।
राजनीति का पारा चढ़ रहा है
आदिपुरुष फिल्म की इन आलोचनाओं के बीच अब छग में भी राजनीति का पारा चढ़ रहा है। केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने ट्वीट कर फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) लिए बैन किए जाने की मांग की थी। अब उन्होंने छग सीएम भूपेश बघेल के एक बयान पर भी पलटवार किया है। साथ ही उनसे फिल्म को छग में बैन किए जाने की मांग की है।
केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने किया पलटवार
दरअसल, सीएम भूपेश बघेल ने फिल्म को लेकर भाजपा पर बयान दिया था, जिसपर पलटवार करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने बयान देते हुए कहा कि श्री राम पर भाजपा की आस्था है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार एक के बाद एक बड़े निर्णय नरेंद्र मोदी के शासनकाल में हुए हैं वह श्रीराम के प्रति भाजपा की आस्था को दर्शाते हैं।
लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं
यहां बता दें कि फिल्म में प्रभु श्रीराम, माता जानकी, वीर हनुमान के साथ ही अन्य चरित्रों के मुंह से सुने गए डायलॉग्स (Adipurush) से लोगों की भावनाएं आहत हुईं हैं। डायलॉग्स के साथ ही वीएफएक्स जैसे मुद्दों पर फिल्म को लोगों का खूब विरोध झेलना पड़ रहा है। फिल्म ट्रोल होने के बीच अब फिल्म के डायलॉग बदले जाने का निर्णय लिया गया है।
यह भी पढ़ें-
Pakistan Cricket Board: जका अशरफ का PCB अध्यक्ष बनना लगभग तय, प्रधानमंत्री ने फाइल किया नॉमिनेशन
Verghese Kurien: IIM के स्नातकों को कुरियन ने क्यों कहा ‘शैंपू सेल्समैन’, जानिए ये दिलचस्प खबर
Smartphone Gadgets: इयरफोन के ज्यादा प्रयोग से कान हो सकते हैं खराब, दिमाग पर भी बुरा असर