Advertisment

Adipurush Box Office Collection Day 6: गिरती बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बीच किया ये मुकाम हासिल

author-image
Bansal news
Adipurush Box Office Collection Day 6: गिरती बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बीच किया ये मुकाम हासिल

Adipurush Box Office Collection: साउथ मेगास्टार प्रभास और अभिनेत्री कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष की कमाई में आए दिनों Box Office Collection में कमी देखने को मिल रही है। इसी के साथ फिल्म ने छठवें दिन की Box Office Collection के बाद फिल्म ने ने नया मुकाम हासिल किया है।

Advertisment

करना पड़ रहा है फैंस की नाराजगी का सामना

[caption id="attachment_228155" align="alignnone" width="889"]Adipurush-box-office-collection Fim Adipurush[/caption]

बता दें, आदिपुरुष को निर्देशक ओम राउत ने डायरेक्ट किया है, तो वहीं फिल्म के डायलॉग मनोज मुंतशिर ने लिखा हैं। सुपरस्टार प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान के अलावा सनी सिंह, वत्सल सेठ, देवदत्त नागे इस फिल्म की मुख्य भूमिका में है।

आदिपुरुष फिल्म जिस दिन से रिलीज हुई है, तबसे इसके डायलॉग को लेकर फैंस के बीच काफी नाराजगी देखने को मिल रही है।

Advertisment

गिरता जा रहा है Adipurush Box Office Collection

फिल्म के रिलीज होने के पहले से ही प्रभास की आदिपुरुष चर्चा में बनी रही है। फिल्म को लेकर आए दिन विवाद खड़े हो रहे हैं, तो वहीं फिल्म अपने दर्शकों को प्रभावित करने में सफल होती दिखाई नहीं दे रही है। ये कोई अफवाह नहीं बल्कि Adipurush Box Office Collection बता रहा है। फिल्म का Box Office Collection लगातार गिरता जा रहा है। 50 करोड़ से ज्यादा की शानदार ओपनिंग करने वाली प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान की फिल्म आदिपुरुष का Box Office Collection अब 10 करोड़ से भी नीचे चल गया है।

अब तक कर चुकी है 400 करोड़ की कमाई

Adipurush Box Office Collection के अनुसार, फिल्म ने छठे दिन यानि बुधवार को 7.50 करोड़ की कमाई की है। जबकि Adipurush का कुल Box Office Collection 255.30 करोड़ का हो गया है।  वहीं भारत में 250 करोड़ से ज्यादा Box Office Collection करने के बाद Global Box Office पर भी Adipurush 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।

ये भी पढ़ें:

Megastar Prabhas: प्रभास की अपकमिंग फिल्म सालार के रोल की तैयारी देख चकरा जाएगा आपाका सिर

Advertisment

Longest Day of the Year: साल का सबसे लंबा दिन होता है 21 जून, जब आपकी परछाई भी छोड़ देती है साथ

Yoga Day Images: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 के अवसर पर अपनों को जरुर भेजें ये शुभकामना संदेश

box office collection adipurush box office Adipurush Collection Adipurush box office collection
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें