Advertisment

Adipurush Box Office Collection Day 5: बॉक्स ऑफिस पर बुरी पिटी आधुनिक रामायण, जानें 5वें दिन की कमाई कितनी

author-image
Bansal News
Adipurush Box Office Collection Day 5: बॉक्स ऑफिस पर बुरी पिटी आधुनिक रामायण, जानें 5वें दिन की कमाई कितनी

नई दिल्ली। Adipurush Box Office Day 5: रिलीज के बाद से लगातार विवादों में चल रही फिल्म आदिपुरूष कमाई के मामले में जहां पर कोई खाता नहीं खोल पा रही है वहीं पर फिल्म ने लगातार आलोचनाओं के बाद 5वें दिन बेहद खराब कलेक्शन किया है। यहां पर फिल्म ने महज 6 करोड़ रूपए की कमाई की है।

Advertisment

कितनी की फिल्म ने कमाई

आपको बताते चले, रविवार को अच्छी कमाई के बाद सोमवार से फिल्म औंधे मुंह गिर रही है यहां पर फिल्म ने 5वें दिन यानि मंगलवार को सिंगल डे पर हिंदी भाषा में सिर्फ 6 करोड़ रुपए कमाए। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई की बात की जाए तो, कमाई का आंकड़ा महज 126 करोड़ तक पहुंचा। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कृति सेनन और प्रभास स्टारर ये फिल्म अब तक 248. 6 करोड़ नेट और 279.9 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है।

तेलुगु सिनेमा में भी पिछड़ी फिल्म

आपको बताते चले , फिल्म हिंदी सिनेमा के अलावा तेलुगु जगत में भी पिछड़ गई है पांचवें दिन रीजनल भाषा में महज 4.5 करोड़ का सिंगल डे बिजनेस किया है, जबकि तमिल भाषा में इस फिल्म का परफॉर्मेंस बेहद ही निराशाजनक रही है। फिल्म ने तमिल में मंगलवार को सिर्फ 34 लाख का बिजनेस किया है। तेलुगु में जहां फिल्म अब तक 115.35 करोड़ की कमाई कर पाई है, तो वहीं तमिल में पांच दिन में फिल्म ने टोटल 3 करोड़ का कलेक्शन किया है

adipurush adipurush box office Adipurush box office collection Adipurush box office collection day 5 Adipurush box office update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें