Advertisment

Adipurush Box Office Collection Day 4: बॉक्स ऑफिस पर चौथे दिन धड़ाम से गिरी फिल्म, जानिए कितने कमाए अब तक

author-image
Bansal News
Adipurush Box Office Collection Day 4: बॉक्स ऑफिस पर चौथे दिन धड़ाम से गिरी फिल्म, जानिए कितने कमाए अब तक

Adipurush Box Office Collection Day 4: एक तरफ सिनेमाघरों में आदिपुरूष चल रही है वहीं पर दूसरी तरफ फिल्म को लेकर विवाद बन रहे है। ऐसे में ओपनिंग वीकेंड के साथ फिल्म ने धमाकेदार कमाई की है तो वहीं पर सोमवार का दिन फिल्म के लिए बुरा साबित हुआ चौथे दिन फिल्म औंधें मुंह गिर गई है।

Advertisment

70 फीसदी गिरी फिल्म

आपको बताते चले कि, आदिपुरूष सोमवार को अपना जलवा नहीं दिखा पाई इसके चलते फिल्म के कलेक्शन में 70 फीसदी से ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘आदिपुरुष’ ने अपनी रिलीज के चौथे दिन यानी पहले सोमवार को अनुमानित 20 करोड़ के आसपास कमाई की है।  वहीं पर रविवार को ‘आदिपुरुष’ ने 69.10 करोड़ रुपयों का कारोबार किया था. वहीं सोमवार को फिल्म की कमाई में आई इस बड़ी गिरावट ने मेकर्स को झटका दिया है. इसी के साथ ‘आदिपुरुष’ का कुल कलेक्शन अब 241.10 करोड़ रुपये हो गया है।ॉ

क्या पार कर पाएंगी 600 करोड़ का आंकड़ा

आपको बताते चले, आदिपुरूष जहां पर काफी ज्यादा बड़े बजट 600 करोड़ से बनी है वहीं पर फिल्म अभी तक 200 करोड़ से ज्यादा का कारोबार ही कर पाई है. वहीं फिल्म ने अपने सैटेलाइट और बाकी राइट्स बेचकर 400 करोड़ से ज्यादा कमाई की थी. हालांकि फिल्म को मुनाफा कमाने के लिए 1000 करोड़ रुपयों का कारोबार करना जरूरी है।

KRITI SANON prabhas adipurush adipurush box office Adipurush latest news Adipurush controversary Adipurush review Adipurush worldwide collection
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें