Advertisment

Adipurush Box Office Collection Day 3: विवादों के बीच बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने उड़ाया गर्दा, 300 करोड़ क्लब में शामिल

author-image
Bansal News
Adipurush Box Office Collection Day 3: विवादों के बीच बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने उड़ाया गर्दा, 300 करोड़ क्लब में शामिल

Adipurush Box Office Collection Day 3: इन दिनों आदिपुरूष फिल्म का प्रदर्शन सिनेमाघरों में जारी है वहीं पर फिल्म पर जमकर आलोचनाओं का सिलसिला भी जारी है। इसमें विवादों के बीच फिल्म का बंपर कलेक्शन सामने आया है जहां फिल्म ने तीसरे दिन 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म की जबरदस्त कमाई ने लोगों को हैरान कर दिया है।

Advertisment

जानिए कैसा और कितना रहा कलेक्शन

आपको बताते चले कि, आदिपुरूष जहां पर कलेक्शन के मामले में धमाका कर रही है वहीं पर मूवी ने बीते रविवार को 64 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। बता दें कि रविवार वीकेंड होने के चलते फिल्म का कलेक्शन बड़ा है। माना जा रहा है कि, आज 19 जून को फिल्म की कमाई पर असर पड़ सकता है।  बीते दो दिन में 'आदिपुरुष' ने वैश्विक स्तर पर 240 करोड़ रुपये कमा लिये थे। वहीं माना जा रहा है कि तीन दिन में फिल्म 300 करोड़ रुपये कमा चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रभास और कृति सेनॉन की मूव ने हिंदी बेल्ट में 61.5 प्रतिशत की कमाई की है।

क्या बजट निकाल पाएगी फिल्म

आपको बताते चले कि, प्रभास और कृति सेनॉन आदिपुरूष जहां पर 600 करोड़ रूपए के बड़े बजट के साथ बनी है वहीं पर इस फिल्म का डायरेक्शन ओम राउत ने किया है। अलावा मूवी में प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनॉन ने मुख्य भूमिका अदा की है। एक्टर सनी सिंह और देवदत्ता नागे 'आदिपुरुष' में सपोर्टिंग रोल में नजर आए। फिल्म के रिलीज होने के बाद से विवाद पनपा है यहां पर रावण के किरदार और हनुमान जी के डायलॉग के कारण मूवी कम पसंद आ रही  है।

adipurush prabhas adipurush adipurush box office Adipurush Box Office Collection Day 3 Adipurush box office day 3 adipurush early estimate day 3 Adipurush ww box office
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें