/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-251-3.jpg)
Adipurush Box Office Collection Day 1: 16 जून को जहां पर साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म आदिपुरूष ने सिनेमाघरों में एंट्री ले ली है वहीं पर पहले दिन की कमाई सुनकर सबको हैरानी हो जाएगी। यहां पर फिल्म ने शानदार ओपनिंग करते ही बंपर कमाई कर ली है।
पहले ही दिन कमाई 50 करोड़
आपको शुरुआती आंकड़ों में जानकारी देते चले तो, आदिपुरुष ने पहले दिन हिंदी में शानदार कमाई करते हुए करीब 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। इस तरह पठान के बाद आदिपुरुष ने हिंदी भाषा वाले राज्यों में सबसे ज्यादा कमाई की है, वहीं प्रभास की फिल्म ने दूसरी भाषाओं में भी 50 करोड़ के आसपास कमाई कर ली। इसके साथ कुल कलेक्शन की बात की जाए तो, प्रभास और कृति सेनन की इस फिल्म ने सिर्फ भारत में 120 से 140 करोड़ तक की कमाई कर ली है. जिसे शानदार कलेक्शन माना जा रहा है. बिना किसी छुट्टी के इसे फिल्म के लिए अच्छा आंकड़ा माना जा रहा है. अब वीकेंड पर फिल्म बड़ा धमाका कर सकती है।
वीकेंड में फिल्म खोलेगी खाता
आपको बताते चले कि, अब आदिपुरुष के ओपनिंग डे के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो ये फिल्म 150 करोड़ के पार पहुंच सकती है तो वहीं पर वीकेंड पर फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिलने वाला है। ओम राउत की इस फिल्म को 6200 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है. सिर्फ हिंदी में आदिपुरुष को 4,000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें