/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/adgp-y-poonam-kumar-suicide-chandigarh-ias-ips-harassment-hindi-news-zxc.webp)
हाइलाइट्स
- ADGP पूरन कुमार ने प्रशासनिक दबाव में आत्महत्या की
- सुसाइड नोट में 30-35 IAS-IPS अफसरों पर आरोप लगाए
- रोहतक रिश्वत केस और गनमैन जांच से तनाव का लिंक
Haryana IPS Suicide: हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस अफसर ADGP वाई पूरन कुमार (ADGP Y Poonam Kumar Suicide Case) की आत्महत्या ने पूरे प्रशासनिक तंत्र को झकझोर कर रख दिया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि पूरन कुमार अपने गनमैन सुशील कुमार के खिलाफ दर्ज FIR और उससे जुड़ी पूछताछ को लेकर मानसिक तनाव में थे। इसी तनाव के बीच उन्होंने मंगलवार को चंडीगढ़ के सेक्टर 11 स्थित अपने सरकारी आवास में सिर में गोली मारकर आत्महत्या (ADGP Suicide in Chandigarh) कर ली।
सुसाइड नोट में लिखा — 30 से 35 IAS-IPS अफसरों ने किया मानसिक उत्पीड़न
चंडीगढ़ पुलिस को घटनास्थल से 8 पन्नों का सुसाइड नोट और एक पेज की वसीयत बरामद हुई है। सूत्रों के मुताबिक, इस पत्र में पूरन कुमार ने 30 से 35 आईपीएस (IPS Officers) और कुछ आईएएस अफसरों (IAS Officers) पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने लिखा कि उन्हें लगातार जातिवाद, प्रशासनिक भेदभाव, पोस्टिंग में अन्याय और ACR में गड़बड़ी के चलते परेशान किया गया।
पत्र में उन्होंने एक DGP रैंक अधिकारी पर बेवजह नोटिस भेजकर परेशान करने का भी आरोप लगाया है। वसीयत पर 6 अक्टूबर और अंतिम नोट पर 7 अक्टूबर की तारीख दर्ज है।
सिर में गोली मारकर की आत्महत्या
मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे चंडीगढ़ पुलिस (Chandigarh Police) को सेक्टर-11 कोठी में आत्महत्या की सूचना मिली। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम (Forensic Investigation) ने घटनास्थल की जांच की। मौके से पिस्टल और सुसाइड नोट जब्त किया गया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सेक्टर-16 स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (GMCH Chandigarh) भेजा गया।
आज डॉक्टरों का एक बोर्ड ADGP पूरन कुमार के शव का पोस्टमॉर्टम करेगा।
IAS पत्नी जापान से लौटीं, पोस्टमॉर्टम के बाद अंतिम संस्कार
ADGP पूरन कुमार की पत्नी IAS अधिकारी अमनीत पी. कुमार (IAS Amneet P Kumar) उस वक्त मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ जापान के आधिकारिक दौरे (CM Nayab Saini Japan Tour) पर थीं। पति के निधन की सूचना मिलने के बाद वे चंडीगढ़ लौट आई हैं। पोस्टमॉर्टम के बाद पूरन कुमार का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
रोहतक के रिश्वत केस से जुड़ा सुसाइड कनेक्शन
पूरन कुमार की आत्महत्या का कनेक्शन रोहतक के रिश्वत मामले (Rohtak Bribery Case) से जुड़ा बताया जा रहा है।
रोहतक के सेक्टर 2 निवासी शराब ठेकेदार प्रवीण बंसल ने शिकायत की थी कि पूरन कुमार के गनमैन सुशील कुमार (Gunman Sushil Kumar) उससे ₹2.5 लाख की मंथली रिश्वत मांग रहा है। उसने इस संबंध में CCTV फुटेज और कॉल रिकॉर्डिंग (Bribery Evidence) भी सौंपी थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।
29 सितंबर को पूरन कुमार को रोहतक IG पद से हटाकर पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज (PTC Sunaria) भेज दिया गया — जिसे विभाग में पनिशमेंट पोस्टिंग (Punishment Posting) माना जाता है।
इसके बाद रोहतक के अर्बन एस्टेट थाने (Rohtak Police Station) में गनमैन सुशील के खिलाफ FIR नंबर 319/2024 दर्ज की गई। पूछताछ में सुशील ने ADGP पूरन कुमार का नाम लिया था। रोहतक SP नरेंद्र बिजारणिया ने इसकी पुष्टि की है।
संपत्ति पत्नी के नाम, कई अफसरों पर आरोप
चंडीगढ़ पुलिस सूत्रों के अनुसार, ADGP वाई पूरन कुमार की जेब से मिली वसीयत (Will) में उन्होंने अपनी संपत्ति पत्नी अमनीत के नाम (Property to Wife) कर दी है।
पत्र में उन्होंने लिखा कि उन्हें “प्रशासनिक शिकायतों, मुकदमेबाजी और पदस्थापन में भेदभाव” से काफी मानसिक कष्ट हुआ।
विभाग में शोक की लहर
ADGP पूरन कुमार के इस कदम से हरियाणा पुलिस (Haryana Police) में गहरा शोक है। कई अफसरों ने सोशल मीडिया पर उन्हें ईमानदार, अनुशासित और सख्त अधिकारी बताया। पुलिस विभाग के सूत्रों का कहना है कि यह मामला “सिस्टम में मानसिक दबाव और प्रशासनिक राजनीति (Bureaucratic Pressure and Harassment)” का परिणाम हो सकता है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें