Advertisment

Shajapur News : ADG कपूर पहुंचे शाजापुर, ओजस्वी अभियान कार्यक्रम में हुए शामिल

Shajapur News : ADG कपूर पहुंचे शाजापुर, ओजस्वी अभियान कार्यक्रम में हुए शामिल ADG Kapoor reached Shajapur, participated in the vigorous campaign program vkj

author-image
deepak
Shajapur News : ADG कपूर पहुंचे शाजापुर, ओजस्वी अभियान कार्यक्रम में हुए शामिल

शाजापुर/आदित्य शर्मा : प्रदेश में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (भा.पु.से.) डॉ. वरूण कपूर द्वारा विगत 12 वर्षो से लगातार सायबर सुरक्षा एवं जागरूकता को लेकर स्वप्रेरणा से ओजस्वी अभियान चलाया जा रहा है। प्रदेश के शाजापुर में ओजस्वी अभियान की 6वीं कार्यशाला जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजीत की गई। इस दौरान कलेक्टर दिनेश जैन, एसपी जगदीश डावर व जिले समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्य सम्मिलित हुए।

Advertisment

publive-image

कार्यशाला को संबोधित करते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (भा.पु.से.) डॉ. वरूण कपूर ने कहा कि मोबाइल मनुष्य का बनाया गया ऐसा टूल है, जो इतने कम समय में वैश्विक जिंदगी का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। टेक्नोलॉजी के बढ़ते उपयोग के साथ मनुष्य के व्यवहार में भी काफी बदलाव आया है। उन्हाैने आज के दौर में बढ़ते साइबर क्राइम के बीच आपको जानकार नहीं जागरूक बनने की आवश्यकता है पर बल देते हुए जागरूक बनकर ही आप साइबर अपराधों से बच सकते हैं। कोई दूसरा आपको इससे नहीं बचा सकता है।

publive-image

कार्यशाला को संबोधित करते हुए कलेक्टर दिनेश जैन ने कहा कि साइबर क्राइम के खिलाफ चलाये जाने वाले डॉ.कपूर को उनके अभियानों के लिये उन्हें अंतर्राष्ट्रीय ख्याति तो मिली ही हुई है, लॉ एंड ऑर्डर और पुलिसिंग में सुधार के लिये भी उन्हें एक मिसाल के तौर पर माना जाता है। साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में डॉ. वरुण कपूर को पृथक पृथक राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिले हैं। उन्हौने कहा कि हम टेक्नोलॉजी के एडिक्ट हो गए हैं। आने वाली पीढ़ी प्राकृतिक सोच समझ वाली नहीं होगी बल्कि रोबोट की तरह होगी।

publive-image

कार्यशाला को एसपी जगदीश डावर ने डॉ. वरुण कपूर द्वारा कई विशेष योजनाएं भी इस क्षेत्र में चलाई गई हैं जिनमें पर्यावरण व वन्यप्राणी संरक्षण में तकनीकी के उपयोग की योजना Cyber claw प्रमुख है जिसके कई राष्ट्रीय पुरस्कार भी उन्हें मिले हैं उनका मार्गदर्शन जिले के लाभकारी सिद्ध होगा। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी विवेक दुबे, एएसपी टी.एस.बघेल, एसडीओपी दीपा डोडवे, कोतवाली थाना प्रभारी अवधेश शेषा, लालघाटी थाना प्रभारी आर.के.सिन्हा, यातायात प्रभारी सत्येन्द्र राजपूत सहित शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्यगण उपस्थित थे। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (भा.पु.से.) डॉ. वरूण कपूर ने पॉवर प्वाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारीयॉ दी गई।

Advertisment

[video width="1024" height="576" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/02/WhatsApp-Video-2023-02-28-at-3.26.14-PM.mp4"][/video]

madhya pradesh news shajapur News shajapur News in Hindi shajapur latest news shajapur news hindi shajapur news mp shajapur news today shajapur today news ADG Varun Kapoor shajapur news ADG Varun Kapoor
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें