Advertisment

MP SHAJAPUR NEWS: शाजापुर एसडीएम पाण्डे को दिया गया अतिरिक्त प्रभार, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

MP SHAJAPUR NEWS: शाजापुर एसडीएम पाण्डे को दिया गया अतिरिक्त प्रभार, कलेक्टर ने जारी किया आदेश MP SHAJAPUR NEWS: Additional charge given to Shajapur SDM Pandey, Collector issued order

author-image
Bansal News
MP SHAJAPUR NEWS: शाजापुर एसडीएम पाण्डे को दिया गया अतिरिक्त प्रभार, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट): जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी का पद रिक्त होने से कलेक्टर किशोर कन्याल ने प्रशासकीय कार्य सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए शाजापुर एसडीएम नरेन्द्रनाथ पाण्डे को जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार दिये जाने के लिए आदेश जारी किये है।

Advertisment

[caption id="attachment_210829" align="alignnone" width="1174"]MP SHAJAPUR NEWS शाजापुर कलेक्टर[/caption]

कलेक्टर किशोर कन्याल द्वारा जारी आदेश के मुताबिक उपसचिव, मध्यप्रदेश शासन, नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग मंत्रालय भोपाल के आदेश कमांक / 6529 / 1006692 / 2022 / 18-1 भोपाल दिनांक 26.12.2022 अनुसार राकेश चौहान, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगरपालिका परिषद शाजापुर का स्थानांतरण नगर परिषद कन्नौद जिला देवास हो जाने से आयुक्त, नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग, भोपाल के परिपत्र क शाखा - 9 / स्था / 159 / 2017 / 22070 भोपाल, दिनांक 29.09.2017 अनुसार श्री राकेश चौहान, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर परिषद शाजापुर को जिला शहरी विकास अभिकरण शाजापुर के परियोजना अधिकारी का सोंपा गया प्रभार भी रिक्त है। आगामी आदेश पर्यन्त प्रशासकीय कार्य सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए अस्थाई रूप से नरेन्द्र नाथ पाण्डे, अनुविभागीय अधिकारी, अनुभाग-शाजापुर को जिला शहरी विकास अभिकरण शाजापुर के परियोजना अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपे जाने का आदेश जारी किया है जो तत्काल प्रभावशील हो गया है।

mp shajapur news shajapur collector
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें