Advertisment

Adar Poonawala Award: वैक्सीन निर्माता अदार पूनावाला को मिला डॉ. पतंगराव कदम मेमोरियल सम्मान, खास खबर

रविवार को वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) और इसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला की सराहना की।

author-image
Bansal News
Adar Poonawala Award:  वैक्सीन निर्माता अदार पूनावाला को मिला डॉ. पतंगराव कदम मेमोरियल सम्मान, खास खबर

पुणे।  महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने देश में कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में योगदान के लिए रविवार को वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) और इसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला की सराहना की।

Advertisment

फडणवीस ने भारती विद्यापीठ में भारती सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के उद्घाटन के मौके पर यह बात कही। इस दौरान पूनावाला को पहले डॉ. पतंगराव कदम मेमोरियल सम्मान प्रदान किया गया । फडणवीस ने कहा, ‘‘ मैं बहुत खुश हूं कि हमें पूनावाला को सम्मानित करने का अवसर मिला। यह हमें महामारी से बचाने के लिए धन्यवाद कहने का अवसर है। पूरा देश आपको धन्यवाद देना चाहता है। ’’ इस अवसर पर पूनावाला ने कहा कि उनकी कंपनी के 'कोवोवैक्स' टीके को अगले 10 से 15 दिनों में कोविड-19 की एहतियाती खुराक के रूप में मंजूरी मिल जाएगी।

पूनावाला ने कहा कि 'कोवोवैक्स' टीके की एहतियाती खुराक कोरोना वायरस के ओमीक्रॉन स्वरूप के खिलाफ बेहद कारगर है। इस कार्यक्रम में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी शामिल हुए। पवार ने कहा कि अदार पूनावाला अपने पिता डॉ साइरस पूनावाला की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं क्योंकि एसआईआई ने अब तक 160 टीकों का निर्माण किया है। पवार ने सामाजिक चेतना के लिए अदार पूनावाला की सराहना करते हुए कहा कि पूनावाला ने अपशिष्ट जल निकासी पर अपने काम के कारण पुणे को साफ रखने में बहुत अहम योगदान दिया था।

covid19 coronavirus कोरोना serum institute of india सीरम इंस्टीट्यूट adar poonawalla SII CEO Adar Poonawalla अदार पूनेवाला
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें