Advertisment

हिंडनबर्ग ने फिर साधा आडानी ग्रुप पर निशाना: स्विस बैंक में 310 मिलियन डॉलर का फंड होने का दावा, कंपनी ने किया पलटवार

Adani Stocks: अडानी समूह ने हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रस्तुत किए गए निराधार आरोपों को स्पष्ट रूप से खारिज करता है।

author-image
aman sharma
Adani Stocks

Adani Stocks Adani Group hits back at Hindenburg Research's allegations saying it categorically rejects the baseless allegations presented Hindi News

Adani Stocks:  गौतम अडानी के अडानी समूह के शेयर जैसे अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड, अडानी पावर लिमिटेड और अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड शुक्रवार सुबह से ही काफी सुर्खियों में बना हुआ है। दरअसल, हिंडनबर्ग रिसर्च में अडानी ग्रुप पर आरोप लगाया गया था कि अडानी समूह का स्विस खातों में 310 मिलियन डॉलर का फंड है, जिसको मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के बाद जब्त कर लिया गया है। मगर अब कथित तौर पर हिंडनबर्ग रिसर्च के इन सभी आरोपों को खारिज कर दिया गया है।

Advertisment

अडानी समूह ने हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रस्तुत किए गए निराधार आरोपों को स्पष्ट रूप से खारिज करता है। अडानी समूह ने आगे कहा कि उसका किसी भी स्विस अदालती कार्यवाही में किसी भी प्रकार का कोई संबंध नहीं है, न ही किसी प्राधिकारी द्वारा उसके किसी कंपनी खाते को जब्त किया गया है।

https://twitter.com/HindenburgRes/status/1834265857515499620

स्विस अदालत में हमारी कंपनियां नहीं हैं-अडानी समूह

अडानी ग्रुप ने आरोपों का जवाब देते हुए आगे कहा कि कथित आदेश में भी स्विस अदालत में न हो हमारी समूह की कंपनियां हैं और ना ही इसका उल्लेख किया गया है, न ही हमें ऐसे किसी प्राधिकरण या नियामक निकाय से स्पष्टीकरण या जानकारी के कोई अनुरोध प्राप्त हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि हम दोहराते हैं कि हमारी विदेश होल्डिंग संरचना काफी पारदर्शी है, पूरी तरह से खुलासा की गई है और सभी प्रासंगिक कानूनों के अनुरूप है।

हिंडनबर्ग ने स्विस मीडिया रिपोर्ट के हवाले से साधा निशाना

बता दें कि हिंडनबर्ग रिसर्च ने स्विस आपराधिक अदालत के रिकॉर्ड और स्विस मीडिया आउटलेट के द्वारा जारी एक रिपोर्ट के हवाले से कहा था कि स्विस ऑथोरिटीज ने अडानी ग्रुप से कथित रूप से जुड़ी संस्थाओं में चल रही मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत कई स्विस बैंक अकाउंट्स में जमा 310 मिलियन डॉलर से अधिक की राशि को फ्रीज कर दी गई है। यह जांच 2021 से चल रही है। स्विस क्रिमिनल कोर्ट के रिकॉर्ड्स के अनुसार, प्रॉसिक्यूटर्स ने जानकारी दी कि कैसे अडानी के फ्रंडमैन ने बीवीआई/ मॉरीशस और बरमूडा के संदिग्ध फंडों में निवेश किया था। इन फंडों का अधिकांश पैसा अडानी के शेयरों में लगाया गया था।

Advertisment
गुरुवार को अडानी के शेयरों में आई तेजी

अडानी समूह के शेयरों में गुरुवार को कई शेयरों में काफी तेजी दर्ज की गई थी। अडानी एंटरप्राइजेज 1.47 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,980.90 रुपए पर बंद हुआ था। वहीं, अडानी पावर 3.57 प्रतिशत की अच्छी तेजी के साथ 649.60 रुपए पर बंद हुआ। जबकि अडानी पोर्ट्स 2.65 फीसदी की तेजी के साथ 1,468.55 रुपए और अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड 0.79 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,006 रुपए पर बंद हुआ था।

ये भी पढ़ें- India Vs Bangladesh Test: भारत के खिलाफ टेस्ट के लिए बांग्लादेशी टीम का ऐलान, स्टूडेंट की हत्या के आरोपी शाकिब को मौका

ये भी पढ़ें- फर्जीवाड़ा करने पर तहसीलदार अरेस्ट: जबलपुर में फर्जी वसीयत पर दूसरे के नाम की जमीन, पटवारी-कंप्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ FIR

Advertisment
Adani Enterprises Adani Green Energy Adani Enterprises share price Hindenburg Research Adani Ports Shares Adani stocks Adani Power Adani Power share price Adani Green Energy share price AEL shares Adani Power shares Adani Enterprises stock Adani Enterprises shares
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें