/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ADFpIZLq-बड़ी-खबर-4.webp)
डानी पावर के शेयर में 20% की उछाल
हाइलाइट्स
- अडानी पावर के शेयर में 20% की उछाल
- स्टॉक एडजस्टमेंट के बाद शेयरों के दाम में गिरावट
- ओवरवेट' रेटिंग के साथ कॉल शुरू है
Adani Power Share Price Today: हिंडनबर्ग रिसर्च के बाद से गौैतम अडाणी को थोड़ा मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। हिंडनबर्ग रिसर्च 2023 में अदानी ग्रुप्स पर अपनी रिसर्च के माध्यम से आरोप लगाया था कि आदाणी अपने शेयर्स में खुलेतौर पर हेरा-फेरी कर रहे हैं। स्टॉक हेरफेर के आरोपों से मुक्त करने के बाद मॉर्गन स्टेनली ने अदानी पावर पर 'ओवरवेट' रेटिंग के साथ कॉल शुरू है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Capture-300x266.webp)
बीते 22 सितंबर को जब शेयर प्राइस को 1:5 के अनुपात एडजस्ट करने की प्रक्रिया शुरू की गई तो अदाणी पावर के शेयर एक ही सत्र में 80 फीसदी तक गिरते देखे गए लेकिन फिर एक्स बोनस होने पर शेयर की कीमत लगभग 20 फीसदी बढ़कर एक नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे, लेकिन वास्तविकता अगर देखी जाए तो पता चलेगा कि आपको अदाणी पावर शेयर में आपको उछाल देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें: MP Melioidosis Alert: मेलियोइडोसिस को लेकर MP में अलर्ट जारी, 40% है मत्यु दर, दूसरे राज्यों में भी पसार रहा पैर
निवेश राशि पर कोई असर नहीं होगा
अगस्त में हुई एक बैठक के मुताबिक, बोर्ड ऑफ अदाणी पावर ने 1:5 के अनुपात में अपने पहले स्टॉक विभाजन को मंज़ूरी दे दी थी। अदाणी पावर के शेयर विभाजन का अर्थ यह है कि अगर किसी शेयरधारक के पास कंपनी के 10 शेयर हैं और प्रत्येक शेयर का मूल्य 100 रुपये है, तो विभाजन के बाद उसके पास कंपनी के 50 शेयर हो जाएंगे, जिनमें से प्रत्येक का मूल्य 20 रुपये होगा। हालांकि, उसकी कुल हिस्सेदारी का मूल्य 1,000 रुपये ही रहेगा, यानी शेयर विभाजन से उसकी कुल निवेश राशि पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
क्या होता है स्टॉक विभाजन
स्टॉक विभाजन एक ऐसी प्रक्रिया है जहां कंपनी अपने मौजूदा शेयरों को कई छोटे हिस्सों में बांट देती है, जिससे शेयरों की कुल संख्या बढ़ जाती है। अदाणी पावर ने 1:5 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट किया है, यानी एक शेयर पांच शेयरों में बंट गया है। इससे शेयर की कीमत कम हो जाती है, जिससे छोटे निवेशकों के लिए इसे खरीदना आसान हो जाता है।
कितना है अडानी पावर के शेयर
अडानी पावर के शेयर की कीमत वर्तमान में ₹163.85 है, जो कल के बंद भाव ₹170.25 से 3.41% कम है। यह जानकारी 22 सितंबर 2025 की है।
- वर्तमान मूल्य: ₹163.85
- पिछला बंद: ₹170.25
- बदलाव: -₹5.80 (-3.41%)
- 52 सप्ताह का उच्च: ₹723
- 52 सप्ताह का निम्न: ₹432
- मार्केट कैप: ₹2.43 ट्रिलियन
हालिया गतिविधि अडानी पावर ने हाल ही में 1:5 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट किया है, जिससे शेयर की कीमत में लगभग 80% की गिरावट आई थी। हालांकि, बाद में इसमें 20% का अपर सर्किट लगा और यह ₹170.15 तक पहुंच गया।
Festival Special Train: त्योहारों पर 10 से 20 प्रतिशत तक बढ़ सकती हैं स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगी राहत
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/festival-special-train.webp)
Festival Special Train: दीपावली और छठ पर्व (Chhath Festival) से पहले रेलवे यात्रियों की भीड़ को संभालने की तैयारी में जुट गया है। बढ़ती मांग और लगातार लंबी हो रही वेटिंग लिस्ट (Waiting List) को देखते हुए रेलवे 10 से 20 प्रतिशत तक अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन (Special Train) चलाने पर विचार कर रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें