Advertisment

Adani Group Update: अडानी समूह का बड़ा फैसला ! NDTV के शेयर बेचने वालों को मिलेगे अतिरिक्त पैसा, जानें अपडेट

एनडीटीवी का अधिग्रहण करने वाले अडानी समूह ने ओपेन ऑफर के तहत बड़ा फैसला लिया है जिसमें अब एनडीटीवी के शेयर्स के लिए शेयरधारकों को अतिरिक्त पैसे दिए जाएगे।

author-image
Bansal News
Adani Group Update: अडानी समूह का बड़ा फैसला ! NDTV के शेयर बेचने वालों को मिलेगे अतिरिक्त पैसा, जानें अपडेट

Adani Group Update: बिजनेस के गलियारे से बड़ी अपडेट सामने आ रही है जहां पर एनडीटीवी का अधिग्रहण करने वाले अडानी समूह ने ओपेन ऑफर के तहत बड़ा फैसला लिया है जिसमें अब एनडीटीवी के शेयर्स के लिए शेयरधारकों को अतिरिक्त पैसे दिए जाएगे।

Advertisment

जानें क्या है अडानी समूह

आपको बताते चलें कि, अडानी समूह ने कंपनी के प्रमोटर रहे प्रणय रॉय और राधिका रॉय से 342.65 रुपये प्रति शेयर के भाव पर शेयर्स खरीदें हैं जो 294 रुपये के ओपेन ऑफर प्राइस से ज्यादा है इसलिए कंपनी ने ओपेन ऑफर में शेयर बेचने वालों को भी 48.65 रुपये प्रति शेयर अतिरिक्त रकम देने का फैसला किया है जिससे उन्हें भी 342.65 रुपये प्रति शेयर का भाव दिया जा सके। बताते चलें कि, अडानी इंटरप्राइजेज ने रेग्युलेटरी फाइलिंग में स्टॉक एक्सचेंजों को इस फैसले की जानकारी दी है।

Image

जानें कब लाई थी कंपनी ओपेन ऑफर

आपको बताते चलें कि, अडानी इंटरप्राइजेज ने 22 नवंबर से लेकर 5 दिसंबर 2022 तक एनडीटीवी में 26 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए ओपेन ऑफर लॉन्च किया था। जहां पर बताया जा रहा है कि, मार्केट रेट के कम भाव मिलने के बावजूद निवेशकों ने 53 लाख शेयर्स ओपेन ऑफर बेचने को लेकर अपनी रुचि दिखाई दी है।  आपको बता दें कि, मंगलवार को एनडीटीवी का शेयर 1.71 फीसदी की तेजी के साथ 345 रुपये पर कारोबार कर रहा है तो वहीं पर अडानी समूह के पास मैजोरिटी शेयर होने के नाते कंपनी पर कंट्रोल हासिल करने के बाद एनडीटीवी के प्रमोटर प्रणय रॉय और राधिका रॉय ने डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया था।

Gautam Adani Adani Group ndtv Adani Enterprises share price Adani Group Open Offer अडानी समूह एनडीटीवी गौतम अडानी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें