Advertisment

Gautam Adani Statement: अब छंट गया है मंडराता बादल, अग्नि परीक्षा में हम खरे उतरे- गौतम अडानी

गौतम अदाणी ने SEBI की क्लीन चिट के बाद कर्मचारियों को संदेश भेजकर भविष्य में पारदर्शिता और इनोवेशन पर जोर दिया।

author-image
Wasif Khan
Gautam Adani Statement: अब छंट गया है मंडराता बादल, अग्नि परीक्षा में हम खरे उतरे- गौतम अडानी

हाइलाइट्स

  • सेबी ने अदाणी ग्रुप को दी क्लीन चिट

  • गौतम अदाणी ने कर्मचारियों को संदेश भेजा

  • भविष्य में इनोवेशन और पारदर्शिता पर जोर

Advertisment

Gautam Adani Statement: हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की रिपोर्ट के बाद अदाणी ग्रुप (Adani Group) पर लगे आरोपों पर आखिरकार सेबी (SEBI) ने क्लीन चिट दे दी है। इस फैसले के बाद समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कर्मचारियों को संदेश भेजते हुए इसे सत्य की जीत बताया। उन्होंने कहा कि दो साल से जो बादल हमारे ऊपर मंडरा रहा था, वह अब छंट गया है।

https://twitter.com/ANI/status/1970108617299763605

कर्मचारियों को धन्यवाद संबोधन

गौतम अदाणी ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए लिखा कि जनवरी 2023 में आई रिपोर्ट समूह पर एक लक्षित हमला था, जिसने निवेशकों और कर्मचारियों दोनों को प्रभावित किया। इसके बावजूद कर्मचारियों की निष्ठा और समर्पण ने समूह को मजबूत बनाए रखा। उन्होंने कहा कि दबाव में काम करना ही असली परीक्षा होती है और आपने यह साबित कर दिया कि अदाणी का चरित्र अटूट है।

कठिन दौर में भी जारी रहीं परियोजनाएं

अदाणी ने बताया कि संकट के इस समय में भी समूह की प्रमुख परियोजनाएं रुकी नहीं। चाहे बंदरगाह हों, हवाई अड्डे, बिजली संयंत्र या सीमेंट और नवीकरणीय ऊर्जा (renewable energy) प्रोजेक्ट्स, सभी निरंतर प्रगति करते रहे। उन्होंने कहा कि यह कर्मचारियों के धैर्य और प्रयास का ही परिणाम है कि समूह कठिनाइयों के बावजूद आगे बढ़ा।

Advertisment

[caption id="attachment_900038" align="alignnone" width="1434"]publive-image गौतम अदाणी ने जारी किया बयान।[/caption]

क्या हैं अडानी की भविष्य की प्राथमिकताएं

अपने संदेश में गौतम अदाणी ने भविष्य की योजनाओं का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि समूह की नींव ईमानदारी और पारदर्शिता पर बनी रहनी चाहिए। ऊर्जा (energy), लॉजिस्टिक्स (logistics) और इंफ्रास्ट्रक्चर (infrastructure) सेक्टर में तेज इनोवेशन (innovation), लॉन्ग टर्म वैल्यू क्रिएशन (long term value creation) और ट्रांसफॉर्मेशन (transformation) ही आने वाले समय की प्राथमिकताएं होंगी।

ये भी पढ़ें- OnePlus Diwali Festive Sale 2025: वनप्लस के स्मार्टफोन, टैबलेट और ऑडियो डिवाइस पर मिल रही बड़ी छूट, जानें कहां खरीदें

Advertisment

संकट को बताया अग्निपरीक्षा

गौतम अदाणी ने इस पूरे दौर को ‘अग्निपरीक्षा’ बताते हुए कहा कि हर संकट बुनियाद को और मजबूत करता है और संकल्प शक्ति को दृढ़ बनाता है। उन्होंने कहा कि यह दौर भविष्य के लिए एक चिंगारी बनेगा, जो बड़े अदाणी ग्रुप का निर्माण करेगा। अंत में उन्होंने कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी कहानी साहस, संकल्प और मातृभूमि भारत से किए गए वादे की गवाही बनेगी। सत्यमेव जयते, जय हिंद।

क्या है हिंडनबर्ग मामला

अमेरिका की रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने जनवरी 2023 में भारतीय व्यापार समूह अडानी ग्रुप पर एक चौंकाने वाली रिपोर्ट जारी की थी। इस रिपोर्ट ने भारत के कॉर्पोरेट जगत में भूचाल ला दिया और अडानी समूह के शेयरों को भारी नुकसान पहुंचाया।

[caption id="" align="alignnone" width="1600"]publive-image Hindenburg Research[/caption]

Advertisment

हिंडनबर्ग के गंभीर आरोप

हिंडनबर्ग रिसर्च एक ऐसी कंपनी है जो शेयर बाजार में शॉर्ट-सेलिंग (short-selling) का काम करती है। अपनी रिपोर्ट में, उसने अडानी ग्रुप पर दशकों से स्टॉक में हेरफेर और अकाउंटिंग धोखाधड़ी का आरोप लगाया। रिपोर्ट में दावा किया गया कि समूह ने टैक्स हेवन (tax havens) का इस्तेमाल करके अपनी कंपनियों के शेयरों की कीमतों को जानबूझकर बढ़ाया है। इसके साथ ही, कंपनी पर अपनी वित्तीय स्थिति छिपाने और बहुत अधिक कर्ज लेने का भी आरोप लगाया गया। हिंडनबर्ग ने दावा किया कि उनकी यह रिपोर्ट कई साल की रिसर्च पर आधारित है।

अडानी की कंपनी पर क्या हुआ असर

इस रिपोर्ट के आते ही अडानी ग्रुप के शेयरों की कीमत धड़ाम से गिर गई। कुछ ही दिनों में कंपनी को 100 अरब डॉलर से ज्यादा का नुकसान हुआ। अडानी ग्रुप ने इन आरोपों को झूठ का पुलिंदा बताया और कहा कि यह भारत पर एक हमला है।

जवाब में, समूह ने 413 पन्नों का एक लंबा दस्तावेज भी जारी किया, जिसमें सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया गया। हालांकि, इस जवाब का बाजार पर कोई खास असर नहीं हुआ और शेयरों में गिरावट जारी रही।

Air India Express Hijack: क्या हाईजैक होने वाली थी वाराणसी बेंगलुरु Flight! कैप्टन ने नहीं खोला Cockpit का दरवाजा

बेंगलुरु से वाराणसी जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) की फ्लाइट IX-1086 में सोमवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक यात्री ने अचानक कॉकपिट (Cockpit) का दरवाजा खोलने की कोशिश की। यह घटना फ्लाइट के उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद हुई। कॉकपिट का पासकोड (Passcode) डालने के बावजूद पायलट ने दरवाजा नहीं खोला और सूझबूझ दिखाते हुए संभावित खतरे को टाल दिया। वाराणसी एयरपोर्ट पर विमान के लैंड होते ही सभी 9 यात्रियों को सीआईएसएफ (CISF) के हवाले पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

Adani Group News Indian business news Gautam Adani statement SEBI clean chit Hindenburg report Adani Adani Group employees Adani Group innovation Adani infrastructure Adani energy projects Adani logistics news Adani renewable energy Adani Group future plans SEBI investigation Adani Adani Group crisis Adani long term strategy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें