Adani Enterprises Chocolate: अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज जल्द ही चॉकलेट बेचेगी। अडानी एंटरप्राइजेज कोकोकार्ट वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड (CVPL) में 74 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने वाली है। ये डील 200 करोड़ में हो सकती है।
200 करोड़ में डील
अडानी एंटरप्राइजेज की स्टेप-डाउन सब्सिडियरी अडाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (AAHL) की जॉइंट वेंचर अप्रैल मून रिटेल प्राइवेट लिमिटेड (AMRPL) ये हिस्सेदारी खरीदेगी। शेयर पर्चेज और सब्सक्रिप्शन एग्रीमेंट्स के जरिए 200 करोड़ रुपए की डील होगी। इसके अधिग्रहण के लिए शेयर पर्चेज एग्रीमेंट, शेयर सब्सक्रिप्शन एग्रीमेंट और जॉइंट वेंचर एग्रीमेंट पर 27 सितंबर 2024 को साइन किए जा चुके हैं।
31 अक्टूबर तक डील पूरी होने की उम्मीद
अप्रैल मून रिटेल शेयर पर्चेज एग्रीमेंट के तहत 36.96 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी खरीदेगी। इसके तहत, वह कोकोकार्ट वेंचर्स के 14,73,518 शेयर खरीदेगी। इसके अलावा, शेयर सब्सक्रिप्शन एग्रीमेंट के तहत, अप्रैल मून रिटेल 14,76,471 शेयर सब्सक्राइब करेगी, जो कोकोकार्ट वेंचर्स की 37.04 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी के बराबर है। यह डील 31 अक्टूबर तक पूरी होने की उम्मीद है।
अडानी ग्रुप के रिटेल कारोबार का विस्तार
अडानी ग्रुप की इस डील से उसके रिटेल कारोबार का विकास होगा। इस खरीदारी से अडानी एंटरप्राइजेज को रिटेल और फूड एंड बेवरेज क्षेत्र में एंट्री मिलेगी। कोकोकार्ट वेंचर्स की शुरुआत करण और अर्जुन आहूजा ने सितंबर 2020 में की थी।
ये खबर भी पढ़ें: धूम 4 में निगेटिव रोल में नजर आएंगे रणबीर कपूर, ये एक्टर्स निभाएंगे पुलिस ऑफिसर का रोल
ये है कोकोकार्ट वेंचर्स का काम
कोकोकार्ट वेंचर्स विदेशों से चॉकलेट लाकर यहां बेचती है। इसके देशभर में कई कैफे हैं। कंपनी का टर्नओवर तेजी से बढ़ रहा है। 2021 में इसका टर्नओवर 6.89 करोड़ रुपए था, जो 2022 में 51.61 करोड़ रुपए और फिर 2023 में 99.63 करोड़ रुपए तक पहुंच गया।
ये खबर भी पढ़ें: डॉक्टर्स करेंगे फैसला मरीज का लाइफ सपोर्ट हटाएं या नहीं, इच्छामृत्यु को लेकर गाइडलाइन