हाइलाइट्स
-
प्रेमी को साथ रखना चाहती है विवाहित महिला
-
पति के मना करने पर बिजली के पोल पर चढ़ी
-
पुलिस ने बिजली विभाग की मदद से नीचे उतारा
Woman Climbs Pole: शोले फिल्म में बसंती के लिए वीरू पानी की टंकी पर चढ़ा था यानी हीरो ने अपनी जिद पूरी कराने के लिए ऐसा किया था, लेकिन गोरखपुर में एकदम उलटा मामला सामने आया है।
Gorakhpur: अवैध संबंध का खुलासा हुआ तो महिला ने की ये हरकत, बोली- प्रेमी को भी साथ रखे पति#UttarPradesh #Gorakhpur #Husband #Wife #Lover #ViralVideo #Relationship #ElectricPole #ABPNews pic.twitter.com/BzH6oJSNHa
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 4, 2024
यहां एक विवाहित महिला और तीन बच्चों की मां ने अपने प्रेमी को साथ रखने की जिद कर डाली और पति के मना करने पर महिला बिजली के खंभे पर चढ़ (woman climbs pole) गई।
अपनी जिद मनवाने महिला चढ़ गई बिजली के पोल (woman climbs pole) पर
पूरा मामला गोरखपुर के पिपराइच थाना इलाके का है, जहां बुधवार को दोपहर में जबरदस्त गर्मी के बीच महिला घर से निकलकर बिजली के खंभे पर चढ़ (woman climbs pole) गई।
उसके बाद वहां हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हुआ। देखते ही देखते वहां लोगों का हुजूम लग गया। दरअसल, तीन बच्चों की मां को एक शख्स से प्यार हो गया, जब पति ने इसका विरोध किया तो महिला नाराज होकर बिजली के पोल पर चढ़ (woman climbs pole) गई।
इसके बाद उसने 11 हजार केवी के हाईटेंशन तार को कसकर पकड़ लिया।
गनीमत रही कि उस समय लाइट कटी हुई थी नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। लोगों की इसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और किसी तरह महिला को समझा-बुझाकर नीचे उतारा गया।
प्रेमी को घर में रखने की जिद कर रही थी महिला
स्थानीय लोगों ने बताया कि 34 साल की इस महिला का प्रेम-प्रसंग चल रहा है और पति के साथ अनबन भी चल रही है और कई बार विवाह होते देखा गया है।
उसका पति घर चलाने के लिए मजदूरी करता है। इस महिला की जिद है कि वो घर में अपने प्रेमी को भी साथ रखे ले, जिसकी वजह से झगड़ा सड़क पर उतर आया।
यह खबर भी पढ़ें: Gandhi Peace Prize: गीता प्रेस गोरखपुर को मिलेगा गांधी शांति पुरस्कार, जानें किस लिए दी जाती हैं शांति पुरस्कार
महिला को पोल पर चढ़ते देख पुलिस ने बिजली कट करवाई
इस घटना का वीडियो बनाकर किसी ने वायरल कर दिया। वहीं जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बिजली विभाग से बात की और बिजली कट करवाई।
इसके बाद जैसे तैसे पुलिस ने महिला को समझा-बुझाकर बिजली के पोल (woman climbs pole) से नीचे उतारा।
यह खबर भी पढ़ें: PM Modi Gorakhpur Visit : PM Modi का यूपी दौरा, Geeta Press के शताब्दी वर्ष समारोह में होंगे शामिल
पूरे मामले पर पुलिस का कहना
इस मामले में पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में पारिवारिक कलह दिखाई पड़ती है।
पिपराइच थाना प्रभारी अमित शर्मा ने बताया कि सूचना के बाद जब पुलिस पहुंची तो महिला बिजली के खंभे (woman climbs pole) पर चढ़ी हुई थी।
इसके बाद बिजली विभाग को सूचना देकर बिजली कट करवाई। जिससे कोई हादसा ना हो जाए। बाद में महिला को समझाकर बिजली विभाग की टीम के मदद से नीचे उतारा गया।
फिलहाल महिला सुरक्षित है और उसे उसके पति के साथ घर भेज दिया गया। इस पूरे मामले में किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस में शिकायत नहीं की गई।