Advertisment

Tamil Actress Gautami Tadimalla: अभिनेत्री से नेत्री बनीं गौतमी तडिमल्ला ने बीजेपी का छोड़ा दामन, कहा-नहीं मिल रहा समर्थन

Tamil Actress Gautami Tadimalla: तमिल एक्ट्रेस गौतमी तडिमल्ला ने 25 साल तक बीजेपी का सदस्य रहने के बाद को पार्टी से इस्तीफा दे दिया।

author-image
Bansal news
Tamil Actress Gautami Tadimalla: अभिनेत्री से नेत्री बनीं गौतमी तडिमल्ला ने बीजेपी का छोड़ा दामन, कहा-नहीं मिल रहा समर्थन

Tamil Actress Gautami Tadimalla: तमिल एक्ट्रेस गौतमी तडिमल्ला ने 25 साल तक बीजेपी का सदस्य रहने के बाद सोमवार (23 अक्टूबर) को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उनकी तरफ से एक बयान जारी किया गया है, जिसमें उन्होंने अपने इस्तीफे की वजह बताई है। गौतमी का कहना है कि उन्होंने पार्टी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का सम्मान किया है, लेकिन उन्हें बीजेपी की तरफ से कोई सपोर्ट नहीं मिला। इस वजह से वह अपनी जिंदगी में सबसे बड़े संकट में खड़ी हैं।

Advertisment

गौतमी ने कहा, 'आज मैं अपने जीवन में एक बेहद ही अकल्पनीय संकट के दौर में खड़ी हो चुकी हैं। मुझे पार्टी नेताओं की तरफ से कोई सपोर्ट नहीं मिला है। मुझे मालूम चला है कि ऐसे व्यक्ति की मदद और सपोर्ट कर रहे हैं, जो जिसने न सिर्फ मेरे साथ विश्वासघात किया, बल्कि मेरे जीवन भर की कमाई को भी खत्म कर गया।' दरअसल, गौतमी का इशारा सी। अलगप्पन की ओर था, जो एक वक्त उनका साथी हुआ करता था।

https://twitter.com/ANI/status/1716282195495805210

सी अलगप्पन के खिलाफ दर्ज करवा चुकी हैं केस

अलगप्पन को लेकर एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने उनके पैसे, प्रॉपर्टी और डॉक्यूमेंट्स के साथ ठगी की। उन्होंने कहा कि उन्हें तमिलनाडु सरकार और न्यायिक विभाग पर भरोसा है और वह अपने और अपने बच्चे के भविष्य के लिए न्याय की लड़ाई लड़ रही हैं। सितंबर में गौतमी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि वेलाचेरी में रहने वाले उनके परिचित सी। अलगप्पन और उनकी पत्नी नाचल ने 25 करोड़ रुपये और प्रॉपर्टी का गलत इस्तेमाल किया।

गौतमी ने बताया कि तमिलनाडु में 2021 के विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने उन्हें राजापलायम सीट का ऑफर दिया। उन्होंने बताया कि पार्टी की तरफ से इस बात का आश्वासन भी दिया गया कि सीट उनको दी जाएगी। हालांकि, आखिरी पलों में सीट नहीं दी गई। तमिल एक्ट्रेस ने कहा कि इन सब घटनाओं के बाद भी वह पार्टी की वफादार बनी रहीं। लेकिन जब उन्हें पार्टी की ओर समर्थन नहीं मिला, तो वह टूट गईं।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Delhi Air Quality: दिवाली से पहले खराब हुई दिल्ली की हवा, सांस लेने में लोगों को दिक्कत

CG AAP Candidates Fourth List : ‘आप’ प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी, इन नामों पर लगी मुहर

Success Story: पत्नी करती रहीं नौकरी, पति ने बिजनेस में अजमाया हाथ, अब खुद की 50 हजार करोड़ की कंपनी

Advertisment

MP Election 2023: सपा ने जारी की चौथी सूची, इन 12 प्रत्याशियों के नाम आए सामने

Bastar Dussehra 2023: बेल पूजा की रस्म पूरी, जानिए क्यों करते हैं बेटी की तरह बे‍ल की बिदाई

bjp Tamil Nadu Chennai Gautami Tadimalla Gautami Tadimalla BJP Gautami Tadimalla BJP Resigns Tamil Actress Gautami Tadimalla
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें