Advertisment

Swara Bhaskar: एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने रायपुर में शुरू की शूटिंग, जानें फिल्म का नाम

Swara Bhaskar: एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने रायपुर में शुरू की शूटिंग, जानें फिल्म का नाम Swara Bhaskar: Actress Swara Bhaskar started shooting in Raipur, know the name of the film

author-image
Bansal News
Swara Bhaskar: एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने रायपुर में शुरू की शूटिंग, जानें फिल्म का नाम

Swara Bhaskar: अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। बता दें कि फिल्म का नाम मिसेस फलानी है। नौ अलग-अलग कहानियों को लेकर बन रही फिल्म की शूटिंग छत्तीसगढ़ रायपुर में शुरू हो चुकी है।

Advertisment

बता दें कि फिल्म की सभी कहानियां सामाजिक ताने-बाने में रची बसी हैं । स्वरा भास्कर इस फिल्म में अपने किरदार को लेकर काफी उत्साहित हैं। स्वरा ने कहा कि अमूमन फिल्मों में आप लोगों ने डबल रोल देखा होगा लेकिन मुझे एक ही फिल्म में 9 अलग तरह के किरदार निभाने का मौका मिल रहा है, जो खुद मेरे लिए अविश्वसनीय है। लेकिन मैं इसे एक चैलेंज के रूप रूप में ले रही हूं। उम्मीद है कि मेरा किरदार आप सभी को पसंद भी आएगा।

publive-image

बता दें कि फिल्म मिसेस फलानी को थ्री-एरोज प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनाया जा रहा है। बिहार के पटना से ताल्लुक रखने वाले फिल्म निर्देशक मनीष किशोर इस फिल्म को निर्देशित कर रहे है। फिल्म में लीड रोल की भूमिका में मशहूर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर है।

publive-image

फिल्म मिसेस फलानी को लेकर निर्देशक मनीष किशोर ने बताया कि यह फिल्म मनोरंजन के साथ-साथ संदेशप्रद भी होने वाली है। फिल्म की सभी कहानियां सामाजिक ताने-बाने में रची बसी है। इसके माध्यम से संदेश देने के भी कोशिश की गई है। हमने इस फिल्म में लीड अभिनेत्री के रूप में स्वरा भास्कर को कास्ट किया है। स्वरा भास्कर एक बेहतरीन अदाकारा हैं। वह हमारी इस फिल्म की कहानी में फिट बैठती हैं।

Advertisment
Bihar news Patna News bollywood film swara bhaskar Film director actress Swara Bhaskar entertenment news film director Manish Kishore film Mrs. Falani film Mrs. Falani Shooting in chhattisgarh Swara Bhaskar film फिल्म मिसेस फलानी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें