Advertisment

Actress Srabanti Resigns: भाजपा को फिर लगा झटका, बंगाली अभिनेत्री श्राबंती चटर्जी ने पार्टी से दिया इस्तीफा

Actress Srabanti Resigns: भाजपा को फिर लगा झटका, बंगाली अभिनेत्री श्राबंती चटर्जी ने पार्टी से दिया इस्तीफा Actress Srabanti Resigns: Another setback to BJP, Bengali actress Srabanti Chatterjee resigns from the party

author-image
Bansal News
Politics: बीजेपी को लगा तगड़ा झटका, AAP में शामिल हुईं ये दिग्गज नेता

कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल होने वाली अभिनेत्री श्राबंती चटर्जी ने बृहस्पतिवार को पार्टी छोड़ दी। वह राज्य विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के दिग्गज उम्मीदवार पार्थ चटर्जी खिलाफ मैदान में उतरी थीं, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। अभिनेत्री ने '‘पश्चिम बंगाल के लिए काम करने में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गंभीर नहीं होने’’ का हवाला देते हुए अपने इस्तीफे की घोषणा की।

Advertisment

जोरदार प्रचार के बाद भी राज्य में ममता बनर्जी को सत्ता से बेदखल करने में उसकी विफलता के बाद से ही चटर्जी भाजपा से दूरी बना कर रह रही थीं। चटर्जी ने ट्वीट किया, ‘‘ पिछला चुनाव मैंने जिस पार्टी के टिकट पर लड़ा था, उससे मैं अपना संबंध खत्म कर रही हूं। पश्चिम बंगाल के मुद्दे को आगे बढ़ाने में पार्टी की पहल की कमी मेरे इस फैसले की वजह है।’’ भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई ने अभिनेत्री के पार्टी छोड़ने के निर्णय को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हुए दावा किया कि ‘‘इससे पार्टी पर बमुश्किल कोई फर्क पड़ेगा।’ भाजपा प्रदेश प्रमुख सुकांत मजूमदार ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि वह चुनाव के बाद पार्टी के साथ थीं भी या नहीं। इसका पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ेगा।’’

मजूमदार के ही बयान को दोहराते हुए भाजपा नेता तथागत रॉय ने कहा कि यह अच्छा ही हुआ। भाजपा को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में मिली हार के लिए रॉय पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर निशाना साधते रहे हैं। रॉय ने वैसे लोगों को पार्टी में शामिल करने की आलोचना की थी, जिनका कोई राजनीतिक आधार नहीं है और खास तौर पर वे मनोरंजन की दुनिया से आते हैं। उन्होंने पार्टी के विश्वसनीय कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज करने की भी निंदा की थी।

Advertisment

मेघालय और त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल ने कहा, ‘‘ अच्छा ही हुआ कि मुक्ति मिली। मुझे याद नहीं है कि उन्होंने पार्टी में कुछ योगदान भी दिया हो।’’ कभी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस की करीबी रहीं चटर्जी इस साल मार्च में भाजपा में शामिल हो गई थीं। वह पार्थ चटर्जी से 50,000 से ज्यादा मतों से हारी थीं।

resigns Actress Nusrat Jahan actress Srabanti Chatterjee actress sayantika banerjee Actress Srabanti actress srabanti 2018 actress srabanti chatterjee actress srabanti chatterjee news Actress Srabanti Resigns bengali actress bengali actress payel sarkar bengali actress srabanti chatterjee bjp Resigns indian actress srabanti moushumi bangladeshi actress nusrat jahan actress srabanti srabanti baby name srabanti chatterjee bjp srabanti chatterjee husband srabanti chatterjee interview srabanti chatterjee live stage performance srabanti chatterjee marriage srabanti chatterjee news srabanti chatterjee son srabanti chatterjee songs srabanti family srabanti interview srabanti latest news srabanti lifestyle srabanti live srabanti movie srabanti new movie srabanti news srabanti on smoking srabanti shakib khan srabonti tollywood actress srabanti
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें