Advertisment

ACTRESS: सामंथा ने ‘शाकुंतलम’ की डबिंग पूरी,इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर

ACTRESS: सामंथा ने ‘शाकुंतलम’ की डबिंग पूरी,इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरACTRESS: Samantha completes dubbing of 'Shakuntalaam', shares picture on Instagram

author-image
Bansal News
ACTRESS: सामंथा ने ‘शाकुंतलम’ की डबिंग पूरी,इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर

मुंबई। अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु ने रविवार को कहा कि उन्होंने अपनी आगामी बहुभाषी फिल्म 'शाकुंतलम' के लिए डबिंग पूरी कर ली है।इस फिल्म के लेखक और निर्देशक गुनाशेखर हैं।

Advertisment

इंस्टाग्राम पर शेयर की डबिंग स्टूडियों की तस्वीर

बताया जाता है कि फिल्म में सामंथा राजकुमारी शकुंतला की भूमिका निभा रही हैं। सामंथा ने इंस्ट्राग्राम पर डबिंग स्टूडियो की एक तस्वीर पोस्ट की और साथ में लिखा कि काम पूरा हुआ। ‘शाकुंतलम’ में देव मोहन, मोहन बाबू और सचिन खेडेकर समेत अन्य कलाकार हैं।

जानिए किन-किन भाषाओं में रिलीज हो रही है

फिल्म की निर्माता नीलिमा गुना हैं। यह फिल्म तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज़ की जाएगी।

Advertisment
चैनल से जुड़ें