Advertisment

Raveena Tandan: रवीना टंडन ने बुजुर्ग महिला के साथ की मारपीट? आरोप- नशे में थीं एक्ट्रेस, Video viral

Raveena Tandan: Raveena Tandan: एक्ट्रेस रवीना टंडन विवादों में घिरती नजर आ रहीं है। रवीना और उनके ड्राइवर पर मारपीट के आरोप लगे हैं।

author-image
Ujjwal Rai
Raveena Tandan: रवीना टंडन ने बुजुर्ग महिला के साथ की मारपीट? आरोप- नशे में थीं एक्ट्रेस, Video viral

Raveena Tandan: एक्ट्रेस रवीना टंडन विवादों में घिरती नजर आ रहीं है। रवीना और उनके ड्राइवर पर मारपीट के आरोप लगे हैं।

Advertisment

दरअसल, रवीना पर एक बुजुर्ग महिला से मारपीट का आरोप लगा है। पीड़ित के बेटे का कहना है कि एक्ट्रेस और उनका ड्राइवर नशे में धुत था। मुंबई के बांद्रा में रिजवी लॉ कॉलेज के पास उनकी मां को रवीना की गाड़ी से चोट लग गई।

वीडियो वायरल

इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में दिखाया जा रहा है कि रवीना के साथ कुछ लोग बहस करते, धक्का- मुक्की कर रहे हैं और आरोप लगा रहे हैं की रवीना के ड्राइवर ने एक बुजुर्ग और उसकी फैमिली के साथ मारपीट की।

https://twitter.com/IndicSpectrum/status/1797136854464242036

इस वायरल वीडियो में रवीना बीच-बचाव करते दिख रही हैं। पीछे किसी महिला की आवाज आती है कि उसकी नाक पर चोट लगी है। इस वीडियो में एक आदमी कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि रवीना टंडन के ड्राइवर ने उनकी मां को चोट पहुंचाई है।

Advertisment

पीड़ित का बयान आया सामने

इस घटना को लेकर पीड़ित का बयान सामने आया है। पीड़ित ने अपना नाम  मोहम्मद बताया है। इस दौरान मोहम्मद का कहना है कि- 'मैं बांद्रा में रहता हूं, मेरी, मां, बहन और भांजी सब एक रिश्ता देखने गए थे, वहां से आ रहे थे, रवीना टंडन के घर के पास से आ रहे थे, तो उनके ड्राइवर ने मेरी मां के ऊपर गाड़ी चढ़ाई, उसके बाद जब उसे कहा- तुम क्या कर रहो हो? तो उसने मेरी भांजी को असॉल्ट किया, बहुत मारा।”

पुलिस ने नहीं की FIR दर्ज

इस मामले में पुलिस के मुताबिक पीड़ित पक्ष के द्वारा लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं। पुलिस का कहना है कि दोनों ही पक्षों ने किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं करवाई है।

ये भी पढ़ें...Bigg Boss OTT 3: बिग- बॉस ओटीटी 3 के टीजर में सलमान की जगह नजर आए अनिल, बेटी सोनम ने कहा- शो को मिला सबसे टैलेंटेड मैन

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें