मुंबई। अभिनेत्री पायल रोहतगी को अहमदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस एक्ट्रेस पर आरोप है कि उन्होंने सोसाइटी के चेयरमैन के साथ गाली-गलौच की। पायल और सोसाइटी में काफी समय से झगड़ा चल रहा था। इस सोसाइटी में 4-5 साल पहले पायल के पिता ने घर खरीदा था। ये सोसाइटी हाल में ही बनी है। चेयरमैन और सोसायटी के लोगों द्वारा दर्ज शिकायत के बाद पायल रोहतगी को अहमदाबाद सैटेलाइट पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शिकायत में कहा गया है कि 20 जून को सोसायटी में एक मीटिंग हुई थी। रोहतगी इस मीटिंग की सदस्य नहीं थीं।
Payal Rohatgi has been arrested by the police in Ahmedabad. She has been accused of sending abusive messages to the chairman of her society on social media… pic.twitter.com/SktDwqAQ5Z
— bahot_bolti_hai 📢 (@mahwishkhan153) June 25, 2021
पायल पर क्या हैं आरोप
पायल पर इल्जाम है कि सोसाइटी की सदस्य नहीं होने के बावजूद पायल 20 जून को सोसाइटी की एजीएम में पहुंचीं। ऐसे में जब उन्हें बोलने नहीं दिया गया तो उन्होंने वहां मीटिंग में गाली-गलौच और झगड़ा किया। सोसाइटी की शिकायत के मुताबिक पायल पहले भी कई बार लड़ाई-झगड़ा कर चुकीं हैं। उनपर चैयरमैन पर जान से मारने की धमकी का आरोप भी लगा है। ये पूरा मामला अहमदाबाद के सुंदरवन एपिटॉम सोसाइटी का है।
पायल रोहतगी अक्सर रहती हैं चर्चा में
ये अभिनेत्री अपनी वीडियो और पोस्ट को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। कुछ समय पहले जब कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड किया गया तो उनकी रोती हुई वीडियो सामने आई थी। इस वीडियो में ये अभिनेत्री का जिक्र करते हुए रो रही थीं।
पायल रोहतगी का फिल्मी करियर
काम की बात करें तो रोहतगी ने फेमिना मिस इंडिया पेजेंट का हिस्सा बनकर अपने करियर की शुरुआत की। रोहतगी ने सुपरमॉडल मिस टूरिज्म वर्ल्ड का खिताब जीता था। ये एक्ट्रेस गिनी चुनी फिल्मों में ही नज़र आईं हैं जिनमें से कुछ हैं- हे बेबी, ढ़ोल, 36 चाइना टाउन, रक्त।