Advertisment

Raj Kaushal Passes Away: एक्ट्रेस मंदिरा बेदी पर टूटा दुखों का पहाड़, दिल का दौरा पड़ने से पति राज कौशल का हुआ निधन

Raj Kaushal Passes Away: एक्ट्रेस मंदिरा बेदी पर टूटा दुखों का पहाड़, दिल का दौरा पड़ने से पति राज कौशल का हुआ निधन, Actress Mandira Bedi husband Raj Kaushal Raj Kaushal Passes Away

author-image
Shreya Bhatia
Raj Kaushal Passes Away: एक्ट्रेस मंदिरा बेदी पर टूटा दुखों का पहाड़, दिल का दौरा पड़ने से पति राज कौशल का हुआ निधन

मुंबई। (भाषा) अभिनेत्री एवं टीवी प्रस्तोता मंदिरा बेदी के पति और ‘शादी का लड्डू’ एवं ‘प्यार में कभी-कभी’ जैसी फिल्मों के निर्देशक राज कौशल का बुधवार को तड़के दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 50 वर्ष के थे। कौशल के पारिवारिक मित्र एवं अभिनेता रोहित रॉय ने यह जानकारी दी। कौशल के परिवार में पत्नी मंदिरा बेदी के अलावा बेटा वीर और बेटी तारा हैं। रॉय ने ‘पीटीआई भाषा’ से कहा, ‘‘उनका आज तड़के करीब साढ़े चार बजे अपने घर पर निधन हो गया। उन्हें दिल का दौरा पड़ा था।

Advertisment

कौशल संजय सूरी और जूही चावला अभिनीत ‘माई ब्रदर ... निखिल’ के निर्माता भी थे। वर्ष 2005 में बनी इस फिल्म का निर्देशन ओनिर ने किया था। ओनिर ने कौशल को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया, ‘‘तुम बहुत जल्दी चले गए। हमने फिल्मकार एवं निर्माता राज कौशल को आज सुबह खो दिया। बहुत दु:खद। वह मेरी पहली फिल्म माई ब्रदर निखिल’ के निर्माताओं में से एक थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वे उन कुछ लोगों में शामिल थे, जिन्होंने हमारे नजरिए पर भरोसा किया और हमारा साथ दिया। मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।’’ कौशल ने आखिरी बार 2006 में आई थ्रिलर ‘एंथनी कौन है?’ का निर्देशन किया था। इस फिल्म में अरशद वारसी एवं संजय दत्त ने अभिनय किया था।

डायरेक्टर और प्रोड्यूसर थे राज

बता दें कि पेशे से राज डायरेक्टर और प्रोड्यूसर थे। राज ने प्यार में कभी-कभी, शादी का लड्डू जैसी फिल्मों को डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया है।

Advertisment

ऐसे हुई पहली मुलाकात

मंदिरा बेदी और राज कौशल की पहली मुलाकात मुकुल आनंद के घर पर पहली बार हुई थी। मंदिरा वहां ऑडिशन देने पहुंची थीं और राज, मुकुल आनंद के असिस्टेंट के रूप में काम कर रहे थे। यहीं से दोनों के प्यार की शुरुआत हुई. मंदिरा बेदी ने 14 फरवरी 1999 को राज कौशल से शादी की थी।

hindi news news in hindi Bollywood news Entertainment News Mandira Bedi Mandira Bedi Husband Mandira Bedi Husband Name Mandira Bedi husband passes away Mandira Bedi Husband Raj Kaushal Mandira Bedi Husband Raj Kaushal Death Raj Kaushal Raj Kaushal death Raj Kaushal death news Raj Kaushal heart attack Raj Kaushal passes away मंदिरा बेदी मंदिरा बेदी के पति का निधन राज कौशल का निधन राज कौशल हार्ट अटैक
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें