Advertisment

Kriti Sanon Producer: अब प्रोड्यूसर बन गई एक्ट्रेस कृति, काजोल के साथ नई फिल्म का किया ऐलान

author-image
Bansal News
Kriti Sanon Producer: अब प्रोड्यूसर बन गई एक्ट्रेस कृति, काजोल के साथ नई फिल्म का किया ऐलान

Kriti Sanon Producer: बॉलीवुड की ब्यूटीफुल एक्ट्रेसेज में शामिल एक्ट्रेस कृति सेनन ने बतौर डायरेक्टर नए करियर की शुरूआत की है जहां पर अपने प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म दो पत्ती का एलान सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर किया है। इस अपकमिंग फिल्म में बतौर लीड काजोल को दर्शक देख पाएगें।

Advertisment

सोशल मीडिया पर दी जानकारी

सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस कृति सेनन ने अपने ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स नाम के प्रोडक्शन हाउस से अपकमिंग फिल्म की घोषणा की है। जिसमें कृति ने इंस्टाग्राम पर काजोल, कनिका ढिल्लन और मोनिका के साथ तस्वीर शेयर कर लिखा- दो पत्ती अनाउंस करके बहुत खुश हूं. तीन मजबूत, प्रेरणादायी, टैलेंटेड औरतों के साथ।

Kriti Sanon

साथ ही आगे लिखा कि, मोनिका, हम नेटफ्लिक्स से बेहतर कोई और प्लेटफॉर्म के बारे में नहीं सोच सकते थे अपनी फिल्म के लिए. काजोल मैम के साथ 8 साल बाद काम करने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं. कनिका- मुझे आपकी राइटिंग हमेशा से पसंद आई है. आपके साथ अपनी पहली फिल्म को-प्रोड्यूस कर के मैं बहुत खुश हूं. यह बहुत स्पेशल है।

मुझे बहुत पसंद है फिल्ममेकिंग

यहां पर एक्ट्रेस कृति सेनन ने कहा कि, - ''दो पत्ती की स्क्रिप्ट मेरे दिल के बहुत करीब है. यह मेरे प्रोडक्शन हाउस ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स की डेब्यू फिल्म है. मुझे फिल्ममेकिंग बहुत पसंद है और मैं इसे हमेशा से करना चाहती थीं. मुझे एहसास हुआ कि अब मैं यह बड़ा कदम लेने को तैयार हूं.

Advertisment

मैं कनिका ढिल्लन के साथ प्रोड्यूसर के तौर पर काम कर के बहुत खुश हूं और इस मैजिकल जर्नी की शुरुआत के लिए मुझे नेटफ्लिक्स से अच्छा प्लेटफॉर्म और कोई नहीं मिल सकता था. काजोल मैम के साथ 8 साल बाद (दिलवाले के बाद) काम करने को लेकर बहुत एक्साइटेड हूं. मैं इस फिल्म के शुरू होने का इंतजार नहीं कर सकती.''

जानिए क्या बोली काजोल

फिल्म की एनाउंसमेंट के बाद काजोल ने रिएक्शन देते हुए कहा कि, ''त्रिभंगा और लस्ट स्टोरीज 2 के बाद एक बार फिल्म नेटफ्लिक्स के साथ काम कर के मैं बहुत खुश हूं. इस फिल्म में मुझे कुछ अलग करने का मौका मिलेगा और दुनिया के हर कोने के लोग इस फिल्म को देख पाएंगे. दो पत्ती में एंडवेंचर और मिस्ट्री दोनों देखने मिलेगा.''

ये भी पढ़ें-

Kerla News: वियतनाम के राजदूत ने केरल के मुख्यमंत्री से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Advertisment

Privacy Movie Update: नौवारी साड़ी पहनकर राजश्री देशपांडे ने दिया पोज, जानिए कैसी है फिल्म की कहानी

Apple iPhone15 : दमदार बैटरी के साथ लॉन्च होगा iPhone 15, जानकारी हुई लीक

मध्यप्रदेश भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया

Advertisment

MP News: आज छिंदवाड़ा दौरे पर रहेंगे कमलनाथ, स्थानीय कार्यक्रमों में होंगे शामिल

KRITI SANON Kajol कृति सेनन काजोल do patti krioti sanon upcoming projects kriti sanon first film as a producer दो पत्ती
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें