Advertisment

Ulajh First Look: जल्द ही देशभक्ति फिल्म में नजर आएगी जान्हवी कपूर, निभाएगी ये शानदार किरदार

अभिनेत्री जाह्नवी कपूर (26) जल्द ही देशभक्ति पर आधारित फिल्म 'उलझ' में नजर आएंगी। फिल्म निर्माताओं ने बुधवार को इसकी घोषणा की।

author-image
Bansal News
Ulajh First Look: जल्द ही देशभक्ति फिल्म में नजर आएगी जान्हवी कपूर, निभाएगी ये शानदार किरदार

मुंबई। Ulajh First Look   अभिनेत्री जाह्नवी कपूर (26) जल्द ही देशभक्ति पर आधारित फिल्म 'उलझ' में नजर आएंगी। फिल्म निर्माताओं ने बुधवार को इसकी घोषणा की।

Advertisment

जान्हवी कपूर ने कही बात

कपूर ने एक बयान में कहा, 'जब मुझसे 'उलझ' फिल्म की पटकथा के साथ संपर्क किया गया तो इसने मुझे बहुत आकर्षित किया क्योंकि एक अभिनेत्री के रूप में, मैं लगातार ऐसी पटकथाओं की तलाश में रहती हूं जो मुझे मेरे कंफर्ट जोन से बाहर निकाल दें।' फिल्म में जाह्नवी, भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) की युवा अफसर के किरदार में नजर आएंगी।

जाने फिल्म में कौन होगे कलाकार

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सुधांशु सरिया द्वारा निर्देशित और जंगली पिक्चर्स द्वारा निर्मित, फिल्म 'उलझ' में कपूर के अलावा गुलशन देवैया, रोशन मैथ्यू, राजेश तैलंग, मियांग चांग, ​​सचिन खेडेकर, राजेंद्र गुप्ता और जितेंद्र जोशी जैसे कलाकार प्रमुख किरदार में नजर आएंगे। फिल्म की पटकथा सरिया और परवेज शेख ने लिखी है तथा संवाद अतिका ​​चौहान ने लिखे हैं। फिल्म 'उलझ' की शूटिंग मई के अंत तक शुरू होगी।

Actress Janhvi Kapoor Ulajh First Look
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें