Advertisment

Actress Drunk : नशे में धुत होकर अभिनेत्री ने की पुलिस से अभद्रता, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Actress Drunk : नशे में धुत होकर अभिनेत्री ने की पुलिस से अभद्रता, पुलिस ने किया गिरफ्तार Actress Drunk : Drunk actress committed indecency with police, police arrested

author-image
Bansal News
Actress Drunk : नशे में धुत होकर अभिनेत्री ने की पुलिस से अभद्रता, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुंबई। अभिनेत्री काव्या थापर को यहां जुहू पश्चिमी उपनगर में शराब के नशे में अपनी गाड़ी से एक वाहन को टक्कर मारने के बाद पुलिसकर्मियों से कथित तौर पर गालीगलौज और हाथापाई करने को लेकर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम कर चुकी 26 वर्षीय अभिनेत्री को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि घटना जुहू में जे डब्ल्यू मैरियट होटल के पास बृहस्पतिवार को तड़के करीब एक बजे हुई, जब थापर शराब के नशे में अपनी एसयूवी कार चला रही थी ।

Advertisment

थापर को किया गिरफ्तार

अधिकारी ने कहा कि थापर ने कार से नियंत्रण खो दिया और एक खड़े वाहन के पिछले हिस्से में टक्कर मार दी । वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने पुलिस नियंत्रण कक्ष को इसकी सूचना दी , जिसके बाद जुहू पुलिस मौके पर पहुंची। अधिकारी ने बताया कि पुलिसकर्मियों को देखकर अभिनेत्री ने गालीगलौज शुरू कर दी और उनके साथ हाथापाई का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि थापर को गिरफ्तार करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

arrested गिरफ्तार police alcohol पुलिस judicial custody अभिनेत्री tamil actress juhu Kavya Thapar telugu movies काव्या थापर जुहू तमिल तेलुगू फिल्मों न्यायिक हिरासत
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें