Advertisment

Actress Deepika Chikhaliya: रामायण कोई मनोरंजन के लिए नहीं है, जानिए क्या बोली रामायण की माता सीता

author-image
Bansal News
Actress Deepika Chikhaliya: रामायण कोई मनोरंजन के लिए नहीं है, जानिए क्या बोली रामायण की माता सीता

मुंबई। Actress Deepika Chikhaliya छत्तीस साल पहले रामानंद सागर के ‘रामायण’ धारावाहिक में देवी सीता की भूमिका निभाकर प्रसिद्ध हुईं अभिनेत्री दीपिका चिखलिया ने कहा है कि रामायण मनोरंजन के लिए नहीं है तथा हर कुछ वर्षों के बाद फिल्मकारों को फिर उन्हीं चीजों को लेकर आने से बचना चाहिए।

Advertisment

इन कलाकारों ने निभाया किरदार

ओम राउत निर्देशित फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर उठे विवाद के बीच उन्होंने कहा कि इस हिंदू महाकाव्य से किसी भी तरह के विचलन को आलोचना का सामना करना पड़ेगा। इस फिल्म में राम की भूमिका अभिनेता प्रभास ने और कृति सैनॉन ने सीता की भूमिका निभाई है।

https://www.instagram.com/p/CtqDFxNIWa1/

हर किसी की उम्मीद से अलग फिल्म

चिखलिया ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हर बार जब यह पर्दे पर आता है , चाहे वह टीवी हो या फिल्म, तो उसमें कुछ न कुछ ऐसा होता है, जो लोगों को आहत करता है, क्योंकि हमने जो रामायण बनायी थी, आप वैसा नहीं बनाने जा रहे हैं।’’‘आदिपुरुष’ की कुछ संवादों, कुछ किरदारों के चित्रण आदि को लेकर आलोचना हो रही है। चिखलिया ने सीता के किरदार में अपना पुराना एक वीडियो साझा किया। वह 80 के दशक के उत्तरार्ध में इस किरदार से घर-घर में लोकप्रिय हो गयी थीं।

publive-image

लोगों की मांग पर किया पोस्ट -दीपिका

उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम एकाउंट पर यह क्लिप डालते हुए लिखा, ‘‘ यह पोस्ट लोगों की मांग पर है। मैंने इस किरदार को निभाने पर सदैव जो प्यार पाया, उसके लिए मैं आभारी हूं। ... सीताजी... के तौर मैं इससे ज्यादा और कुछ नहीं मांग सकती थी।’’उनके अनुसार हर फिल्मकार का अपना दृष्टिकोण होता है और वह कुछ अलग बनाना चाहता है।उन्होंने कहा, ‘‘ (लेकिन) जो बात मुझे पीड़ा पहुंचाती है, वह है कि क्यों हम हर साल-दो साल पर रामायण बनाने की कोशिश कर रहे हैं। रामायण कोई मनोरंजन के लिये नहीं है, यह कुछ ऐसा है जिससे आप सीखते हैं। यह ऐसी पुस्तक है जो पीढी-दर-पीढ़ी हमारे पास आयी है और यही हमारे संस्कार हैं। ’’ चिखलिया ने अब तक ‘आदिपुरुष’नहीं देखी है और नकारात्मक चर्चा के कारण ऐसी संभावना भी नहीं लगती है कि वह यह फिल्म देखेंगी।

Advertisment

पढ़ें ये खबर भी-

Manipur Internet Ban: हिंसा के बाद अब 1 जुलाई तक स्कूल बंद, इंटरनेट सेवा बंद होने से पैसों के लिए भटके लोग

Ramayan adipurush Actress Deepika Chikhaliya Social Media Post
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें