Advertisment

Actor Dhanush Film: फिल्म मेकर मारी सेल्वराज की फिल्म में धनुष का दिखेगा जलवा ! जानिए खबर

अभिनेता धनुष और फिल्मकार मारी सेल्वराज 2021 की हिट तमिल फिल्म 'कर्णन' की सफलता के बाद एक बार फिर साथ काम करने को तैयार हैं।

author-image
Bansal News
Actor Dhanush Film: फिल्म मेकर मारी सेल्वराज की फिल्म में धनुष का दिखेगा जलवा ! जानिए खबर

चेन्नई।   अभिनेता धनुष और फिल्मकार मारी सेल्वराज 2021 की हिट तमिल फिल्म 'कर्णन' की सफलता के बाद एक बार फिर साथ काम करने को तैयार हैं। एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, दोनों की आगामी फिल्म 'जी स्टूडियो साउथ' और 'वंडरबार फिल्म्स' के बैनर तले बनेगी।

Advertisment

सबसे अधिक बजट वाली होगी फिल्म

फिल्म निर्माताओं के अनुसार, यह फिल्म धनुष के करियर की ‘‘सबसे अधिक बजट’’ वाली फिल्मों में से एक होगी। अभिनेता धनुष ने ट्विटर पर यह जानकारी साझा करते हुए रविवार रात लिखा, 'एक बड़ा ‘प्रोजेक्ट’ जो कई कारणों से खास है। ओम नम: शिवाय।' वहीं मारी सेल्वराज ने कहा, ‘‘ मैं एक बार फिर धनुष सर के साथ काम करने को उत्साहित हूं। ‘जी स्टूडियोज’ की दक्षिण भारतीय फिल्मों का काम संभालने वाले अक्षय केजरीवाल ने कहा कि कंपनी ‘वंडरबार फिल्म्स’ के साथ अपनी आने वाली फिल्म की घोषणा करते हुए खुश व गौरवान्वित है।

सीएम केजरीवाल ने कही बात 

केजरीवाल ने एक बयान में कहा, ‘‘ धनुष ने लगातार अपनी बहुमुखी प्रतिभा से दुनियाभर में दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है। ‘जी स्टूडियोज’ में हमारा मकसद ऐसी फिल्में बनाना है जो लोगों का मनोरंजन करे, उन्हें प्रेरित करे और यह फिल्म उसी दिशा में एक सकारात्मक कदम है।’’

Advertisment
Bollywood news entertainment news in hindi Dhanush karnan mari selvaraj South Cinema News in Hindi south film south industry
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें