Vivek Oberoi: बॉलीवुड स्टार विवेक ओबेरॉय से जुड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर एक्टर को उनके बिजनेस पार्टनर्स ने 1.5 करोड़ रुपये का चूना लगाया है। जिसका खुलासा खुद एक्टर ने मीडिया के सामने किया है। इसकी शिकायत एक्टर ने पुलिस थाने में की है।
जानें एक्टर से क्या है पूरा मामला
इसे लेकर एक्टर विवेक ओबेरॉय ने पूरे मामले को लेकर बताया, एक बड़े मुनाफे का लालाच देकर आरोपियों ने उनसे एक इवेंट और फिल्म निर्माण फर्म में पैसा निवेश कराया था लेकिन उन आरोपियों ने गलत तरीके से मुनाफा कमाने की कोशिश की। इसका खुलासा मेरे अकाउंटेंट देवेन बाफना ने किया है।
बकौल अकाउंटेट देवेंद्र बाफना ने बताया, 2017 में विवेक और उनकी पत्नी प्रियंका अल्वा ने ओबेरॉय ऑर्गेनिक्स नाम की कंपनी शुरू की थी. हालांकि कंपनी ने प्रॉफिट नहीं दिखाया तो उन्होंने दूसरे पार्टनर्स संजय शाह, नंदिता शाह, राधिका नंदा समेत कई लोगों को हिस्सेदार बनाने का फैसला किया जिसकी जगह इवेंट बिजनेस खोला गया था।
यहां पर आनंदिता एंटरटेनमेंट के नाम से काम शुरू होने के बाद विवेक ने अपने हिस्से के शेयर दूसरी कंपनी को ट्रांसफर कर दिए और डेली मैनेजमेंट का काम संजय और राधिका को दे दिया, लेकिन इस बीच गड़बड़ी हुई है।
निजी खर्चों के लिए किया इस्तेमाल
यहां पर आगे अकाउंटेट देवेंद्र बाफना ने बताया, आरोपियों द्वारा धोखा धड़ी करने के साथ ही संजय साहा द्वारा पैसे का इस्तेमाल निजी खर्चों के लिए किया जा रहा था। इस मामले में जानकारी लगने पर एक्टर ने कानून रास्ता अपनाते हुए पुलिस में शिकायत दी है जिसमें जांच होगी।
पढ़ें ये भी
Actor Ankit Bathla: सच्चे मल्टी-टास्कर है एक्टर अंकित, एक्टिंग के लिए छोड़ी अच्छी तनख्वाह वाली नौकरी
Mala Rules: माला पहनने के धार्मिक और ज्योतिषीय नियम, इनके पहनने मात्र से मिलेगी शनि दोष से मुक्ति