/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Actor-Vijay-Rally-Stampede.webp)
हाइलाइट्स
एक्टर विजय की रैली में भगदड़
38 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा घायल
तमिलनाडु के करूर में हादसा
Actor Vijay Rally Stampede: तमिलनाडु के करूर में एक्टर विजय की TVK रैली में भगदड़ मच गई। भगदड़ में कई कार्यकर्ता और बच्चे बेहोश हो गए। भगदड़ में 38 लोगों की मौत हो गई, जान गंवाने वालों में 16 महिलाएं और 8 बच्चे भी शामिल हैं। सीएम एमके स्टालिन ने घटना को लेकर जांच के आदेश दिए हैं।
[caption id="attachment_903714" align="alignnone" width="472"]
एक्टर विजय ने बनाई है TVK पार्टी[/caption]
9 साल की बच्ची के गुम होने से मची भगदड़
एक्टर से नेता बने विजय की पार्टी तमिलगा वेट्री कजगम यानी TVK की रैली में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि एक 9 साल की एक बच्ची गुम हो गई थी। जब विजय ने मंच से बच्ची को तलाशने की अपील की। इसके बाद वहां भगदड़ जैसे हालात बन गए।
[caption id="attachment_903757" align="alignnone" width="932"]
रैली में भीड़[/caption]
सांस लेने में परेशानी, कार्यकर्ता बेहोश
एक्टर विजय के भाषण के बीच कई लोग भीड़ में फंस गए और उन्हें सांस लेने में परेशानी महसूस हुई। कई कार्यकर्ता बेहोश हो गए। हालात बिगड़ते देखकर एक्टर विजय ने भाषण रोक दिया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। इसके बाद विजय भाषण अधूरा छोड़कर चले गए।
[caption id="attachment_903756" align="alignnone" width="992"]
रैली में भाषण देते TVK प्रमुख विजय[/caption]
10 हजार की परमिशन, 50 हजार का अनुमान, आ गए 1 लाख
TVK प्रमुख विजय की रैली के लिए 10 हजार लोगों की परमिशन थी। पुलिस-प्रशासन ने 50 हजार लोगों के जुटने का अंदाजा लगाया था, लेकिन वहां पर 1 लाख 20 हजार लोग इकट्ठे हो गए हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने X पर पोस्ट करके दुख जताया
https://twitter.com/narendramodi/status/1971968033771127290
करुर रैली हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया। उन्होंने X पर पोस्ट में लिखा कि करूर, तमिलनाडु में राजनीतिक रैली के दौरान हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना अत्यंत दुखद है। जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएँ हैं। इस कठिन समय में उन्हें शक्ति मिले, यही कामना है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।
TVK प्रमुख विजय ने दुख जताया
https://twitter.com/TVKVijayHQ/status/1971994536458219652
TVK प्रमुख विजय ने करूर में हुई दुखद घटना पर पहला बयान दिया है। X पर पोस्ट में उन्होंने लिखा कि मेरा दिल टूट गया है. मैं असहनीय, अवर्णनीय दर्द और शोक में तड़प रहा हूं जिसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। करूर में अपनी जान गंवाने वाले मेरे प्यारे भाइयों और बहनों के परिवारों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त करता हूं। उम्मीद करता हूं कि सभी घायल जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं।
तमिलनाडु सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान
करूर भगदड़ में मृतकों के परिवारों को मुख्यमंत्री लोक राहत कोष से 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। वहीं सभी घायलों को 1-1 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।
हादसे की होगी न्यायिक जांच
करूर भगदड़ हादसे की गहन जांच करने और सरकार को रिपोर्ट सौंपने के लिए सेवानिवृत्त उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस अरुणा जगदीसन की अगुवाई में जांच आयोग बनाने की बात सामने आई है।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें