Advertisment

Sonu Sood एक बार फिर आए चर्चा में, साइकिल पर दुकान सजाकर अंडे और ब्रेड बेचने निकले एक्टर, देखें वीडियो

Sonu Sood एक बार फिर आए चर्चा में, साइकिल पर दुकान सजाकर अंडे और ब्रेड बेचने निकले एक्टर, देखें वीडियो, Actor Sonu Sood went out to sell eggs and bread after decorating a shop on a bicycle

author-image
Shreya Bhatia
Sonu Sood एक बार फिर आए चर्चा में, साइकिल पर दुकान सजाकर अंडे और ब्रेड बेचने निकले एक्टर, देखें वीडियो

मुंबई। एक्टर सोनू सूद भारत में सबके रियल लाईफ हीरो बन चुके है। अपने जरुरतमंद कार्यों को लेकर तो सोनू सूद हमेशा चर्चा में रहते ही हैं लेकिन इस बार उन्होंने कुछ अलग कर दिखाया है। हाल ही में सोनू ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो साइकिल पर अंडा और ब्रेड बेचते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में सोनू कह रहे है कि वीडियो में वो अब अपना एक नया सुपरमार्केट खोल चुके हैं। इस वीडियो में सोनू मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि कौन कहता है मॉल बंद हो गए हैं।

Advertisment

सबसे ज्यादा जरूरी और महंगी सुपरमार्केट उनके पास रेडी है। वो कहते है कि उनके पास अंडा, बड़ी छोटी बड़ी ब्रेड सबकुछ मिल जाएगा। वहीं सोनू मजाकिया अंदाज में आगे कहते हैं कि जिसको भी चाहिए वो जल्दी से ऑर्डर कर सकता है। लेकिन वो होम डिलीवरी का एक्स्ट्रा चार्ज लेंगे। सोशल मीडिया पर सोनू सूद का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। साथ ही उनके फैंस को ये वीडियो काफी पसंद भी आ रहा है। उनके इस छोटे से सुपरमार्केट और ऑफर्स की हर कोई तारीफ कर रहा है। बता दें कि सोनू ने #supportsmallbusiness के साथ ये वीडियो शेयर किया है। जिससे पता चलता है कि सोनू सूद ने छोटे कारोबारों को आगे बढ़ाने और सपोर्ट करने के लिए ये वीडियो बनाया है।

Advertisment

entertainment Sonu Sood Sonu Sood news sonu sood controversy sonu sood corona warriors sonu sood family sonu sood films sonu sood foundation sonu sood helps covid cases sonu sood instagram sonu sood migrants sonu sood number sonu sood photos sonu sood twitter सोनू सूद
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें