मुंबई। बॉलीवुड के जाने—माने डायरेक्टर और मशहूर अभिनेता सतीश कौशिक इस दुनिया को अलविदा कह गए। आपको बता दें हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई।
इस दुखद खबर की जानकारी जानकारी उनके करीबी दोस्त औऱ एक्टर अनुपम खेर ने ट्वीट करके दी। उन्होंने लिखा कि जानता हूं कि मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है। लेकिन ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक के बारे में लिखूंगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था।
साथ ही अनुपम खेर ने लिखा कि 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम। Life will NEVER be the same without you SATISH ! ओम् शांति। सतीश कौशिक ने 67 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। अनुपम खेर ने अपने दोस्त को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि सतीश, तुम्हारे बिना जिंदगी पहले जैसी नहीं रहेगी।
अभिनेता सतीश कौशिक का निधन हो गया है। अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट करते ख़बर की पुष्टि की है। pic.twitter.com/6xMZes5e2H
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 9, 2023
100 से ज्यादा फिल्मों में किया काम —
जानकारी के अनुसार सतीश कौशिक (Satish Kaushik Death Reason) का निधन 8 मार्च की देर रात गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में सतीश कौशिक का निधन हुआ। बुधवार रात अचानक सतीश कौशिक की तबीयत बिगड़ी। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका निधन हो गया। 100 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले सतीश कौशिक ने 1993 में रूप की रानी, चोरों का राजा जैसी फिल्मों में बतौर निर्देशक के तौर पर काम किया था। इतना ही नहीं फिल्म मिस्टर इंडिया से उन्हें खास पहचान मिली थी।