Advertisment

Bhool Bhulaiyaa 3: राजपाल यादव ने किए दतिया में पीतांबरा पीठ के दर्शन, माधुरी दीक्षित भी पहुंच सकती हैं दतिया!

Bhool Bhulaiyaa 3: एक्टर राजपाल यादव गुरुवार सुबह मध्य प्रदेश के दतिया पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने पीतांबरा पीठ के दर्शन किए।

author-image
Ujjwal Rai
Bhool Bhulaiyaa 3: राजपाल यादव ने किए दतिया में पीतांबरा पीठ के दर्शन, माधुरी दीक्षित भी पहुंच सकती हैं दतिया!

हाइलाट्स

  • दतिया में राजपाल यादव ने पीताबंरा पीठ के किए दर्शन
  • ओरछा में भूल भुलैया 3 की चल रही शूटिंग
  • माधुरी दीक्षित भी पहुंच सकती हैं दतिया
Advertisment

Bhool Bhulaiyaa 3: एक्टर राजपाल यादव (Rajpal Yadav) गुरुवार सुबह मध्य प्रदेश के दतिया पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने पीतांबरा पीठ के दर्शन किए और वनखंडेश्वर महादेव का जल अभिषेक किया।

दतिया में दर्शन करने के बाद राजपाल यादव (Rajpal Yadav) ओरछा के लिए रवाना हो गए। ओरछा में उनकी अपकमिंग फिल्म भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) की शूटिंग की जा रही है।

वीडियो भी देखें...

Advertisment

— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 4, 2024


दतिया पहुंच सकती हैं माधुरी 

madhuri dixit

राजपाल यादव (Rajpal Yadav) दो दिनों से ओरछा रुके हुए हैं। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) भी दतिया में पीतांबरा पीठ मां बगलामुखी के दर्शन के लिए पहुंच सकती हैं। वे फिलहाल ओरछा में हैं।

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) की पूरी टीम ओरछा पहुंची है। इस दौरान की कई तस्वीरें भी सामने आईं थी। इन तस्वीरों में बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित, तृप्ति डिमरी और अभिनेता कार्तिक आर्यन नजर आए।

भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) की पूरी कास्ट यूनिट होटल ओरछा पैलेस में रुकी हुई है।

Advertisment

मूवी में विद्या बालन भी नजर आएंगी

ओरछा के किले और प्राकृतिक सुंदरता के बीच 'भूल भुलैया 3' (Bhool Bhulaiyaa 3) की शूटिंग की जा रही है। बता दें कि इस फिल्म में भूल भुलैया की एक्ट्रेस और मंजुलिका का किरदार निभाने वालीं विद्या बालन भी नजर आने वाली हैं।

भूल भुलैया (Bhool Bhulaiyaa) में विद्या के मंजुलिका के रोल को बहुत पसंद किया गया था।

Vidhya-Balan

साल 2007 में भूल भुलैया (Bhool Bhulaiyaa) रिलीज हुई थी। इस फिल्म में विद्या बालन ने शाइनी आहूजा और अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर की थी।

Advertisment

पर्यटन की नगरी बन गई है ओरछा

ओरछा नगरी पर्यटन और धार्मिक नगरी के रूप में प्रसिद्ध है। यहां पर कई फिल्मों और सीरियल की शूटिंग हो चुकी है।

कब रिलीज हो रही मूवी?

bhool-bhulaiyaa-3

कार्तिक की भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) इस साल दिवाली पर रिलीज होगी। ये फिल्म 7 नवंबर को रिलीज होगी।

भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) में माधुरी दीक्षित और विद्या बालन के होने की वजह से डांस का मुकाबला देखने को मिल सकता है। फिल्म की कास्ट की वजह से फैंस उत्साहित नजर आ रहे हैं। ऐसा दावा है कि ‘आमी जे तोमार’ गाने पर दोनों अपनी प्रस्तुति दे सकती हैं।

सुपरहिट हुई थी भूल भुलैया 

साल 2007 में रिलीज हुई भूल भुलैया एक हॉरर कॉमेड सुपर नैचुरल फिल्म थी। इस फिल्म का बड़ा हिस्सा जयपुर के नजदीक के चोमू पैलेस में शूट किया गया था।

ये भी पढ़ें...T20 World Cup: टीम इंडिया ने पीएम मोदी के साथ किया ब्रेकफास्ट, शाम को मुंबई में निकाली जाएगी विक्ट्री परेड
Kangana Ranaut slap row: कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली महिला पर फिर एक्शन, सस्पेंशन पर चल रही थी CISF जवान

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें