Advertisment

Actor Nitesh Pandey Passed Away: टीवी इंडस्ट्री को लगा दूसरा झटका, 'अनुपमा' के दिग्गज एक्टर का निधन

पॉपुलर टीवी शो और फिल्मों में अहम किरदार निभाने वाले एक्टर नितिश पांडे का निधन हो गया है।

author-image
Bansal News
Actor Nitesh Pandey Passed Away: टीवी इंडस्ट्री को लगा दूसरा झटका, 'अनुपमा' के दिग्गज एक्टर का निधन

Actor Nitesh Pandey Passed Away: इस वक्त की दुखद खबर टीवी इंडस्ट्री से सामने आ रही है जहां पर पॉपुलर टीवी शो और फिल्मों में अहम किरदार निभाने वाले एक्टर नितिश पांडे का निधन हो गया है। जहां पर उनका निधन बीती रात 23 मई को कार्डियक अरेस्ट के कारण होना बताया जा रहा है।

Advertisment

राइटर सिद्धार्थ नागर ने की पुष्टि

यहां पर दुखद खबर को राइटर सिद्धार्थ नागर ने दी है जहां पर उन्होंने कहा कि ये खबर सच है। वह किसी इवेंट से लौट रहे थे तभी उनको नितीश पांडे के गुजरने की खबर मिली थी। उन्होंने बताया कि नितीश शूटिंग के लिए इगतपुर गए थे। वहां रात के करीब 1:30 बजे उनको कार्डियक अरेस्ट आया। हालांकि उनको अभी ज्यादा जानकारी नहीं कि शव को कब लाया गया और अंतिम संस्कार कब होगा।

इन फिल्मों और टीवी सीरियलों में आ चुके नजर

आपको बताते चले कि, नितीश पांडे का जन्म 17 जनवरी 1973 को हुआ था। उन्होंने फिल्मों और टीवी की दुनिया में काम किया है। जहां पर उन्हें वर्तमान में 'अनुपमा' में रुपाली गांगुली की दोस्त देविका के पति के किरदार में देखा गया था। वहीं पर एक्टर ने ओम शांति ओम' में वह शाहरुख खान के असिस्टेंट के रोल में नजर आए थे। वहीं, दिशा परमार और नकुल मेहता स्टार शो 'प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यार' में भी वह अहम भूमिका में नजर आए थे। इसके अलावा 'तेजस', 'साया', 'मंजिलें अपनी अपनी', 'जुस्तजू', 'हम लड़कियां', 'सुनैना', 'कुछ तो लोग कहेंगे', 'एक रिश्ता साझेदारी का', 'महाराजा की जय हो', 'हीरो-गायब मोड ऑन' में नजर आ चुके है।

entertainment news in hindi anupama Nitesh pandey nitesh pandey death reason
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें