Dharmendra Health Update: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत बहुत नाजुक है। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत को लेकर सोमवार से सोशल मीडिया पर तरह-तरह की खबरें फैल रही हैं। सांस लेने में दिक्कत के चलते उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल (Breach Candy Hospital) में भर्ती कराया गया था। मंगलवार (11 नवंबर) सुबह उनके निधन की अफवाहें सामने आईं, जिन पर परिवार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल ने इन खबरों को पूरी तरह गलत बताया और लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। वहीं हेमा मालिनी ने ऐसी भ्रामक खबरों पर कहा कि यह बेहद गैरजिम्मेदाराना रवैया है।
[caption id="" align="alignnone" width="1155"] इंस्टा पर ईशा देओल की पोस्ट।[/caption]
सांस लेने में दिक्कत के बाद अस्पताल में भर्ती
89 वर्षीय अभिनेता धर्मेंद्र को सोमवार सुबह अचानक सांस लेने में तकलीफ (Breathing Problem) हुई, जिसके बाद परिवार ने उन्हें तुरंत ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार, उनकी हालत स्थिर नहीं थी, इसलिए उन्हें वेंटिलेटर (Ventilator) सपोर्ट पर रखा गया। फिलहाल उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है और अगले 72 घंटे उनके लिए बेहद अहम हैं।
अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम लगातार उनकी मॉनिटरिंग कर रही है। धर्मेंद्र को कुछ समय पहले भी उम्र संबंधी बीमारियों और ब्लड प्रेशर की समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
हेमा मालिनी बोलीं- जो हुआ माफी लायक नहीं
हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र की मौत की भ्रामक खबरों को लेकर कहा, "जो हो रहा है वह अक्षम्य है! कैसे जिम्मेदार चैनल एक ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी खबरें फैला सकते हैं, जिनका अभी इलाज हो रहा है और वो प्रतिक्रिया दे रहे हैं और ठीक हो रहे हैं? यह अत्यंत अनादरपूर्ण और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार है। कृपया परिवार और उनकी निजता (प्राइवेसी) की जरूरत का उचित सम्मान करें।"
धर्मेंद्र की बेटी और अभिनेत्री ईशा देओल ने मंगलवार सुबह सोशल मीडिया पर पिता की तबीयत को लेकर जारी अफवाहों का खंडन किया। उन्होंने अपने बयान में लिखा, “मीडिया पूरी तरह गलत खबरें फैला रहा है। पापा की हालत स्थिर है और वे रिकवर कर रहे हैं। हम सभी से निवेदन करते हैं कि हमारे परिवार की प्राइवेसी (Privacy) का सम्मान करें। पापा की जल्दी सेहतमंदी के लिए दुआ करने के लिए धन्यवाद।”
ईशा ने साथ ही उन मीडिया रिपोर्ट्स पर नाराजगी जताई, जिनमें धर्मेंद्र के निधन की झूठी खबरें प्रकाशित की गईं।
धर्मेंद्र की तबीयत की जानकारी मिलते ही पूरा देओल परिवार मुंबई पहुंच गया है। सनी देओल सोमवार रात अस्पताल के बाहर बेहद भावुक नजर आए, जबकि बॉबी देओल फिल्म ‘अल्फा’ (Alpha) की शूटिंग बीच में छोड़कर मुंबई लौट आए। दोनों भाइयों ने अस्पताल पहुंचकर पिता से मुलाकात की और डॉक्टरों से बातचीत की। देओल परिवार के करीबी सूत्रों ने बताया कि धर्मेंद्र की बेटियों को भी विदेश से मुंबई बुला लिया गया है। वहीं सोमवार देर रात अभिनेता शाहरुख खान, सलमान खान, अनुपम खेर और अन्य बॉलीवुड हस्तियां भी धर्मेंद्र का हाल जानने ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचीं।
डॉक्टरों के अनुसार, धर्मेंद्र अभी भी गहन निगरानी (Critical Observation) में हैं और उनकी स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। परिवार ने फिलहाल मीडिया से दूरी बनाए रखने का अनुरोध किया है ताकि अभिनेता को आराम मिल सके।
Advertisment
हेमा मालिनी ने पहले दिया था हेल्थ अपडेट
3 नवंबर को धर्मेंद्र की पत्नी और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने उनके स्वास्थ्य को लेकर बयान दिया था। एयरपोर्ट पर मीडिया ने जब उनसे धर्मेंद्र की तबीयत के बारे में पूछा, तो उन्होंने हाथ जोड़कर कहा था- “ठीक हैं।”
इस जवाब से फैंस को कुछ राहत मिली थी, लेकिन अब उनकी हालत दोबारा बिगड़ने की खबर ने सभी को परेशान कर दिया है।
हाल ही में हुई थी आंखों की सर्जरी
इस साल अप्रैल में धर्मेंद्र की आंखों की कॉर्निया ट्रांसप्लांट (Cornea Transplant) सर्जरी हुई थी। उनकी एक आंख में धुंधलापन आ गया था, जिसके चलते डॉक्टरों ने यह सर्जरी की थी। इसके साथ ही मोतियाबिंद का ऑपरेशन भी किया गया था। सर्जरी के बाद उन्होंने बाहर आकर मुस्कुराते हुए कहा था- “मुझमें अभी भी दम है।”
Advertisment
[caption id="" align="alignnone" width="1600"] इस साल अप्रैल में धर्मेंद्र की आंखों की कॉर्निया ट्रांसप्लांट सर्जरी हुई थी।[/caption]