Advertisment

Actor Arun Bali Passed Away: दुखद खबर ! 79 वर्ष की आयु में अभिनेता अरुण बाली का निधन

author-image
Bansal News
Actor Arun Bali Passed Away: दुखद खबर ! 79 वर्ष की आयु में अभिनेता अरुण बाली का निधन

Actor Arun Bali Passed Away: इस वक्त की दुखद खबर बॉलीवुड से सामने आ रही है जहां पर फिल्मों और टीवी सीरियल में भूमिका निभाने वाले अभिनेता अरुण बाली का मुंबई में निधन हो गया है। जिसकी हालिया जानकारी मिली है। बता दें कि, अरुण बाली ने सुबह 4:30 मिनट पर आखिरी सांस ली है।

Advertisment

इस दुर्लभ बीमारी से थे पीड़ित

आपको बताते चलें कि, एक्टर अरुण बाली लंबे समय से बीमार चल रहे थे. कुछ महीने पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती भी कराया गया था.अरुण बाली एक दुर्लभ बीमारी Myasthenia Gravis से जूझ रहे थे. ये एक ऑटोइम्यून बीमारी है. जो नर्व्स और मसल्स के बीच कम्युनिकेशन फेलियर की वजह से होती है। निधन की खबर सुन बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है सेलेब्स शोक जाहिर किया है।

इन फिल्मों में आए थे नजर

अभिनेता अरुण बाली  जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। आपको बताते चलें कि, अरुण बाली ने अपने करियर की शुरुआत 90 के दशक से की थी. वह राजू बन गया जेंटलमैन, खलनायक, जब वी मेट, फूल और अंगारे, केदारनाथ फिल्म वीर जारा, लगे रहो मुन्ना भाई और ओएमजी- ओह माइ गॉड जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं।

live breaking news headlines Arun Bali Arun Bali dead Arun Bali Death News Arun Bali Passes Away अरुण बाली अरुण बाली का निधन अरुण बाली की मौत की खबर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें