जम्मू-कश्मीर। Actor Anupam Kher on Terrorist Shopian Attack शोपियां में सामने आए आतंकी हमले में कश्मीरी पंडित की हत्या के मामले में बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर का तीखा बयान सामने आया है जहां पर उन्होंन इसे शर्मनाक बताया है।
जानें क्या बोले अभिनेता खेर
मीडिया के सामने बयान देते हुए अभिनेता अनुपम खेर ने इस प्रकार की घटना को देश के लिए क्षति बताया है जहां पर कहा कि, ये शर्मनाक बात है कि अभी भी वहां कश्मीरी पंडितों के साथ वही अत्याचार हो रहा है। वहां तो अपने ही लोगों को मार रहे हैं। वहां पिछले 30 साल से ऐसा हो रहा है, इसकी जितनी भी निंदा की जाए वो कम है।
ये शर्मनाक बात है कि अभी भी वहां कश्मीरी पंडितों के साथ वही अत्याचार हो रहा है। वहां तो अपने ही लोगों को मार रहे हैं। वहां पिछले 30 साल से ऐसा हो रहा है, इसकी जितनी भी निंदा की जाए वो कम है: शोपियां में आतंकी हमले पर अभिनेता अनुपम खेर pic.twitter.com/TGGQurZFPL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 16, 2022
कश्मीरी फाइल्स ने दिखाया असली आईना
इस बयान को आगे बढ़ाते हुए अभिनेता खेर ने बताया कि, ये उन तमाम लोगों के मुंह पर तमाचा है जो ‘कश्मीर फाइल्स’ को काल्पनिक बता रहे थे। 5 लाख लोग जो अपने घरों से निकाल दिए गए थे, उनके बारे में बोल रहे थे कि ये हो नहीं सकता। मैं उनसे कहूंगा कि आपसे बड़ा पाखंडी मैंने ज़िन्दगी में नहीं देखा।