Advertisment

Annu Kapoor: अभिनेता अन्नू कपूर अस्पताल मे भर्ती, सीने में तकलीफ की थी शिकायत

Annu Kapoor: अभिनेता अन्नू कपूर अस्पताल मे भर्ती, सीने में तकलीफ की थी शिकायत Annu Kapoor: Actor Annu Kapoor hospitalized, complained of chest discomfort

author-image
Bansal News
Annu Kapoor: अभिनेता अन्नू कपूर अस्पताल मे भर्ती, सीने में तकलीफ की थी शिकायत

Annu Kapoor: एक्टर अन्नू कपूर के फैन्स के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि अन्नू कपूर को सीने में दर्द की शिकायत के बाद गुरूवार को सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि वर्तमान में उनकी हालत स्थिर है और उसमें सुधार के लक्षण हैं।

Advertisment

बता दें 66 वर्षीय अभिनेता को तड़के 26 जनवरी की सुबह सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सर गंगाराम अस्पताल के अध्यक्ष (प्रबंधन बोर्ड) अजय स्वरूप ने कहा कि अभिनेता को सीने में तकलीफ के कारण भर्ती कराया गया है। अस्पताल के मुताबिक, कपूर को हृदय रोग विभाग में भर्ती किया गया है और वह डॉ. सुशांत वट्टल की देखरेख में हैं। वर्तमान में कपूर की हालत स्थिर है।

अभिनेता अन्नू कपूर को 'हम', 'एक रुका हुआ फैसला', 'राम लखन', 'घायल', 'हम किसी से कम नहीं', 'ऐतराज', '7 खून माफ', 'जॉली' जैसी फिल्मों में बेहतरीन अभिनय के लिए जाना जाता है। इसके अलावा एलएलबी 2', और भी कई फिल्मों ने शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है। पुरस्कारों की बात करें तो उन्हें कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'विक्की डोनर'  के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है। उन्हें आखिरी बार वेब शो 'क्रैश कोर्स' में देखा गया था, जिसका प्रीमियर पिछले साल ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुआ था।

Annu Kapoor annu kapoor admit annu kapoor admit in hospital annu kapoor admit in hospital due to chest pain annu kapoor admitted to hospital annu kapoor chest pain annu kapoor health update annu kapoor latest news annu kapoor news अन्नू कपूर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें