Advertisment

Actor Akshay Kumar: रोड सेफ्टी को लेकर बने वीडियो में घिरे खिलाड़ी भैया अक्षय, यूजर्स समेत नेता ने जमकर किया ट्रोल

हाल ही में केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से वीडियो ऐड की जमकर आलोचना हो रही है जिसमें एक्टर अक्षय कुमार समेत सरकार को लेकर यूजर्स और नेता जमकर कमेंट कर रहे है।

author-image
Bansal News
Actor Akshay Kumar: रोड सेफ्टी को लेकर बने वीडियो में घिरे खिलाड़ी भैया अक्षय, यूजर्स समेत नेता ने जमकर किया ट्रोल

नई दिल्ली। Actor Akshay Kumar जहां पर इस वक्त रोड सेफ्टी सप्ताह सरकार द्वारा चलाया जा रहा है वहीं पर हाल ही में केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से वीडियो ऐड की जमकर आलोचना हो रही है जिसमें एक्टर अक्षय कुमार समेत सरकार को लेकर यूजर्स और नेता जमकर कमेंट कर रहे है।

Advertisment

9 सितंबर को रिलीज हुआ था एड

आपको बताते चलें कि, यह वीडियो 9 सितंबर को रिलीज हुआ था, लेकिन अब यह विवादों में घिर गया है। सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं, क्या ये दहेज का समर्थन है। दरअसल वीडियों में दिखाया गया है कि पुलिस अफसर बने अक्षय कुमार बेटी की विदाई पर रोते हुए पिता से कह रहे हैं कि ऐसी गाड़ी में बेटी को विदा करोगे तो रोना तो आएगा ही। पिता पूछता है- क्या कमी है इस गाड़ी में, इस पर अक्षय कहते हैं कि एयरबैग तो बस दो हैं।इसके बाद कार बदल जाती है, और दूल्हा कार में 6 एयरबैग गिनता नजर आता है। हालांकि इस पूरे विज्ञापन में दूल्हे के माता-पिता नहीं दिखाई देते हैं। न ही ये बताया जाता है कि ये कार उन्हें गिफ्ट के तौर पर दी गई है।

यूजर्स ने किया कमेंट

आपको बताते चलें कि, वायरल हुए वीडियो पर लेकर शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा है- क्या सरकार इस विज्ञापन के जरिए कार सेफ्टी को बढ़ावा दे रही है या दहेज प्रथा को बढ़ावा देने के लिए पैसा खर्च कर रही है। या व्हीकल का प्रमोशन हो रहा है।

Advertisment
nitin gadkari Akshay Kumar " Akshay Kumar Ads" " Akshay Kumar Airbag Ad Controversy" " Akshay Kumar Airbag Ad" " Nitin Gadkari Troll" " Promoting Dowry System
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें