Advertisment

Stan Swamy Passed Away: एक्टिविस्ट स्वामी का निधन, भीमा कोरेगांव मामले में एक साल पहले हुई थी गिरफ्तारी

Stan Swamy Passed Away: एक्टिविस्ट स्वामी का निधन, भीमा कोरेगांव मामले में एक साल पहले हुई थी गिरफ्तारी, Activist Swami passed away was arrested a year ago in the Bhima Koregaon case

author-image
Shreya Bhatia
Stan Swamy Passed Away: एक्टिविस्ट स्वामी का निधन, भीमा कोरेगांव मामले में एक साल पहले हुई थी गिरफ्तारी

नई दिल्ली। एल्गार परिषद मामले में आरोपी रहे स्टेन स्वामी का 84 साल की उम्र में निधन हो गया। स्वामी पार्किसंस समेत कई बीमारियों से पीड़ित थे और पिछले साल वो कोविड पीड़ित भी हुए थे। 84 साल के स्टेन स्वामी को बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश पर 30 मई को मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके वकील ने जानकारी दी थी कि रविवार को उनकी सेहत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था।

Advertisment

बॉम्बे हाईकोर्ट में चल रही हैं जमानत पर सुनवाई

बॉम्बे हाईकोर्ट में स्टेन स्वामी की जमानत याचिका पर सुनवाई चल रही है। जस्टिस एस एस शिंदे और जस्टिस एन जे जमादार की बेंच ने मेडिकल ग्राउंड पर उनकी जमानत याचिका खारिज करने के विशेष अदालत के आदेश के खिलाफ स्वामी की अपील पर सुनवाई की तारीख 6 जुलाई तय की थी। हाईकोर्ट ने निर्देश दिया है कि स्वामी होली फैमिली अस्पताल में भर्ती रहें।

india news in hindi Latest India News Updates bombay high court बॉम्बे हाईकोर्ट Bhima Koregaon Bhima Koregaon Case Elgaar Parishad Elgaar Parishad Case elgar parishad case Stan Swamy stan swamy news एल्गार परिषद एल्गार परिषद केस फादर स्टेन स्वामी भीमा कोरेगांव भीमा कोरेगांव केस भीमा कोरेगांव हिंसा स्टेन स्वामी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें