रायपुर/बिलासपुर। Corona Patients High Alert छत्तीसगढ़ में कोरोना के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 7 पर पहुंच गया है। जिनमें से रायपुर में 4, दुर्ग में 1, बिलासपुर में 1 और मुंगेली में 1 संक्रमित मरीज पाए गए हैं। हलांकि, राहत की बात यह है कि प्रदेश के 24 जिलो में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं है। वहीं पॉजिटिविटी दर की बात करें तो छत्तीसगढ़ 0.15 प्रतिशत है। प्रदेश में कोरोना के यह आंकड़े आने के बाद हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत
बता दें कि प्रदेश में इलाज के दौरान एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत की पुष्टि हुई है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए CMOH ने जिला अस्पताल, सिम्स और प्राइवेट हॉस्पिटलों को बेड की व्यवथा किए जाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। ऐसी जानकारी भी मिल रही है कि बिलासपुर में 3, कोटा और बिल्हा ब्लाक में एक -एक कोरोना मरीज की पहचान हुई है। सभी का होम आइसोलेट उपचार किया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप
इधर, बिलासपुर जिले में कोरोना की दस्तक एक बार फिर होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। यहां शहर के बीच एक 65 वर्षीय मरीज कोरोना पॉजिटिव मिला है, जिसे होम आइसोलेट कर इला किया जा रहा है। जनकारी के मुताबिक यह मरीज सर्दी-खांसी और बुखार से ग्रसित था।
रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटव
जानकारी के मुताबिक बिलासपुर में ही बीते शनिवार को कोरोना पीड़ित एक 42 वर्षीय महिला की भी मौत हो गई थी। साथ ही महिला के 21 वर्षीय बेटे की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटव आई थी, जिसका एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। सभी लोगों के लिए कोरोना नियमों का पालन किए जाने की अपील भी की गई है।