Advertisment

Corona Patients High Alert : फिर डरा रहे कोरोना के आंकड़े, प्रदेश में हाई अलर्ट जारी, जानिए कितने हैं एक्टिव मरीज

Corona Patients High Alert : फिर डरा रहे कोरोना के आंकड़े, प्रदेश में हाई अलर्ट जारी, जानिए कितने हैं एक्टिव मरीज,

author-image
Bansal News
Corona Patients High Alert : फिर डरा रहे कोरोना के आंकड़े, प्रदेश में हाई अलर्ट जारी, जानिए कितने हैं एक्टिव मरीज

रायपुर/बिलासपुर। Corona Patients High Alert  छत्तीसगढ़ में कोरोना के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 7 पर पहुंच गया है। जिनमें से रायपुर में 4, दुर्ग में 1, बिलासपुर में 1 और मुंगेली में 1 संक्रमित मरीज पाए गए हैं। हलांकि, राहत की बात यह है कि प्रदेश के 24 जिलो में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं है। वहीं पॉजिटिविटी दर की बात करें तो छत्तीसगढ़ 0.15 प्रतिशत है। प्रदेश में कोरोना के यह आंकड़े आने के बाद हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

Advertisment

कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत

बता दें कि प्रदेश में इलाज के दौरान एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत की पुष्टि हुई है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए CMOH ने जिला अस्पताल, सिम्स और प्राइवेट हॉस्पिटलों को बेड की व्यवथा किए जाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। ऐसी जानकारी भी मिल रही है कि बिलासपुर में 3, कोटा और बिल्हा ब्लाक में एक -एक कोरोना मरीज की पहचान हुई है। सभी का होम आइसोलेट उपचार किया जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

इधर, बिलासपुर जिले में कोरोना की दस्तक एक बार फिर होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। यहां शहर के बीच एक 65 वर्षीय मरीज कोरोना पॉजिटिव मिला है, जिसे होम आइसोलेट कर इला किया जा रहा है। जनकारी के मुताबिक यह मरीज सर्दी-खांसी और बुखार से ग्रसित था।

रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटव

जानकारी के मुताबिक बिलासपुर में ही बीते शनिवार को कोरोना पीड़ित एक 42 वर्षीय महिला की भी मौत हो गई थी। साथ ही महिला के 21 वर्षीय बेटे की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटव आई थी, जिसका एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। सभी लोगों के लिए कोरोना नियमों का पालन किए जाने की अपील भी की गई है।

Advertisment
Chhattisgarh raipur bilaspur corona active patients active cases of corona increased again CG Corona patients High Alert Corona high alert corona high alert in Chhattisgarh high alert issued in the state know how many corona patients are there
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें