मैहर। विधानसभा चुनाव को लेकर अब कुछ ही दिन शेष हैं। ऐसे में राजनीतिक दलों के उम्मीदवार पहुंच रहे हैं। लेकिन प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में खासकर ग्रामीण इलाकों में लोगों ने इन नेताओं की गांव में एंट्री बैन की हुई है। साथ ही लोगों ने मतदान का बहिष्कार भी किया है।
दरअसल, मैहर जिले के करौंदिया गांव के लोगों नेताओं के झूठों से वादों से तंग आ चुके हैं और इस बार यहां के लोगों ने चुनाव का बहिष्कार किया है। ये बात जब आला अफसरों तक पहुंची तो प्रशासनिक अधिकारी लोगों को मनाने गांव पहुंचे।
रोड नहीं तो वोट नहीं का ऐलान
सड़क और पुल की समस्या झेल रहे मैहर जिले के करौंदिया गांव के लोगों के दर्द का अहसास अब जा कर नगर परिषद रामनगर के अधिकारियों को हुआ है। यही कारण है कि सीएमओ ने जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिख कर शिकायत निराकरण की अनुमति मांगी है।
ज्ञात हो कि करौंदिया गांव के लोगों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का ऐलान किया है। इस संबंध में बंसल न्यूज मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ ने खबर को प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद अब प्रशासन सक्रिय हो गया।
गांव वाले ने नहीं सुनी अधिकारियों की बात
करौंदिया मोहल्ला विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 66 अमरपाटन क्षेत्रान्तर्गत आता है. जिसका स्थल निरीक्षण सीएमओ ने बुधवार को किया था और मतदाताओं को मतदान करने के लिए समझाया. हालांकि, गांव वाले नहीं माने थे।
ये है गांव की मूल समस्या
करौंदिया पहुंचने के लिए ग्राम पंचायत देवरा मोलहाई के मार्ग से होकर जाना पड़ता है। जिसमें लगभग 2 किलोमीटर दूर नाला को पार कर जाना पड़ता है। जो नगर परिषद न्यूरामनगर के वार्ड क्र. 04 के सीमा में है। ग्राम पंचायत की सीमा पहले होने के कारण मार्ग पर पडने वाले नाले पर पुलिया का निमार्ण कार्य नहीं हुआ है।
करौंदिया वासियों का अवागमन बन्द
करौंदिया वासियों के द्वारा अस्थाई पुल बनाकर अवागमन किया जाता रहा है, जो वर्तमान में क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसके कारण करौंदिया वासियों का अवागमन बन्द हो गया है। वर्तमान में नाले में लगभग 04 फिट गहरा पानी है एवं अवागमन हेतु कोई दूसरा मार्ग नहीं है।
फिलहाल वैकल्पिक मार्ग तैयार किया गया
तत्कालिक रूप से करौंदिया वासियों के अवागमन की व्यवस्था की दृष्टि से 3-4 ढोला डालकर अस्थाई रूप से व्यवस्था की जा सकती है। वर्तमान में विधानसभा निर्वाचन 2023 की आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है। यदि राज्य / जिला निर्वाचन से अनुमति प्राप्त होने पर निकाय अवागमन की अस्थाई व्यवस्था कर सकता है।
अस्थाई समाधान के लिए चाहिए अनुमति
नगर परिषद न्यूरामनगर क्षेत्र में विधानसभा निर्वाचन 2023 की आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने के कारण ग्राम करौंदिया जाने वाले मार्ग के नाले पर ढोला डालकर अस्थाई मार्ग बनाये जाने की अनुमति मांगी गई है। अब यह मामला जिला निर्वाचन अधिकारी के पाले में है।
ये भी पढ़ें:
JEE Mains 2024 Syllabus: फिजिक्स, केमेस्ट्री व मैथमेटिक्स का सिलेबस में हुई कटौती, ये हुआ बदलाव
US Visa: अमेरिकी वीजा की खातिर साक्षात्कार नियुक्ति के लिए 37 दिन की प्रतीक्षा, पढ़ें पूरी खबर
CG Election 2023: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा आज, जारी करेंगे घोषणा पत्र
मैहर न्यूज, करौंदिया गांव चुनाव बहिष्कार, मप्र चुनाव 2023, मप्र न्यूज, नगर परिषद रामनगर, Maihar News, Karaundiya Village Election Boycott, MP Election 2023, MP News, Municipal Council Ramnagar